लोकसभा अध्यक्ष ने एम. अनन्तशयनम आयंगर को श्रद्धांजलि अर्पित की

लोक सभा अध्यक्ष ने एम. अनन्तशयनम आयंगर को श्रद्धांजलि अर्पित की

नई दिल्ली, 4 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को पूर्व लोकसभा अध्यक्ष एम. अनन्तशयनम आयंगर की जयंती पर संविधान सदन के केन्द्रीय कक्ष में उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, संसद सदस्य, पूर्व संसद सदस्य और लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह ने भी आयंगर को पुष्पांजलि अर्पित की।

आयंगर वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी और सुविख्यात संसद सदस्य थे। वह सेंट्रल लेजिस्लेटिव एसेम्बली, संविधान सभा, अंतरिम संसद और पहली से तीसरी लोकसभा के सदस्य रहे। वर्ष 1952 में पहली लोकसभा के गठन के समय आयंगर सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष चुने गए। इससे पहले वह संविधान सभा (विधायी) के उपाध्यक्ष और अंतरिम संसद के उपाध्यक्ष भी रहे। तत्कालीन अध्यक्ष जी.वी. मावलंकर के आकस्मिक निधन के बाद आयंगर को 8 मार्च 1956 को सर्वसम्मति से लोकसभा अध्यक्ष चुना गया। 1957 में दूसरी लोकसभा का गठन होने पर आयंगर को पुनः सर्वसम्मति से लोकसभा का अध्यक्ष चुना गया। यद्यपि, वह तीसरी लोकसभा के लिए चुने गए, परन्तु बिहार के राज्यपाल का कार्यभार ग्रहण करने के लिए उन्होंने लोकसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया। उनका निधन 19 मार्च 1978 को हुआ ।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!