
सोनीपत, 10 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)। गन्नौर
के राजलू गढी निवासी कार्तिक राठी ने देहरादून में खेले जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों
में हरियाणा नेटबाल ट्रेडिशनल स्पर्धा में पुरूष व महिला दोनों वर्ग की टीमों ने स्वर्ण
पदक जीता।
पुरूष
वर्ग में राजलूगढ़ी गांव के खिलाड़ी कार्तिक राठी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। पदक जितने
पर कार्तिक राठी की दादी मूर्ति देवी, मां रीना राठी, चाचा सुनील राठी ने उसे बधाई
दी। खिलाड़ी हरियाणा नेटबाल एसोसिएशन महासचिव बबीता ने बताया कि हरियाणा नेटबाल की पुरूष
वर्ग की टीम का फाइनल मैच उत्तराखंड के बीच खेला गया। जिसमें हरियाणा टीम ने 74-71
अंक से जीत हासिल की। जिसमें गांव राजलू गढ़ी के खिलाड़ी कार्तिक राठी के अलावा जतिन
दहिया, विकास शर्मा, आर्यन दहिया की अहम भागीदारी रही।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ नरेंद्र शर्मा परवाना
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.