
जोधपुर, 01 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। जोधपुर ग्रामीण पुलिस की तरफ से 2 जनवरी से लेकर 31 जनवरी के बीच में ऑपरेशन साइबर शील्ड अभियान चलाया गया। पुलिस ने इस बीच में पीड़ितों को 7.95 लाख रुपये रिफण्ड कराए है।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार साइबर सैल, जोधपुर ग्रामीण द्वारा 02 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक साइबर अपराधों की रोकथाम एवं साइबर अपराध प्रकरणों/परिवादों के त्वरित निस्तारण तथा साइबर जागरूकता के प्रसार के लिए चलाये गये विशेष साइबर अभियान साइबर शील्ड के दौरान साइबर सैल के उपाधीक्षक रतन सिंह के निकट सुपरविजन में साइबर सैल में कार्यरत स्टाफ व जिला जोधपुर ग्रामीण के सभी थानाधिकारियों मय स्टाफ द्वारा कार्रवाइयां करते हुए पीडितों को 7,95,696 रुपये रिफण्ड कराए गए, साथ ही 10,50,224 की राशि को होल्ड करवाया गया।
एसपी राममूर्ति जोशी के अनुसार साइबर शील्ड अभियान के समय 11 साइबर फ्रॉड में लिप्त व्यक्ति 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किए गए और 03 साइबर फ्रॉडरों के विरूद्ध केस बनाया गया।
न्यूज़ एजेंसी/ सतीश
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.