यूसीसी और वक्फ बिल पर टिप्पणी को लेकर जेकेपीसीसी अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा की आलोचना की

यूसीसी और वक्फ बिल पर टिप्पणी को लेकर जेकेपीसीसी अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा की आलोचना की

जम्मू, 31 जनवरी (न्यूज़ एजेंसी)। वरिष्ठ भाजपा नेता और प्रवक्ता डॉ. ताहिर चौधरी ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) और वक्फ (संशोधन) विधेयक का विरोध करने के लिए जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा की कड़ी आलोचना की है और उनके बयानों को भ्रामक और झूठा प्रचार करने का प्रयास बताया है।

प्रेस को दिए गए एक बयान में डॉ. चौधरी ने पुष्टि की कि यूसीसी एक संवैधानिक जनादेश है जिसका उद्देश्य सभी नागरिकों के लिए समान अधिकार सुनिश्चित करना है चाहे उनका धर्म कोई भी हो। उन्होंने कहा कांग्रेस हमेशा से ही तुष्टीकरण की राजनीति करती रही है और देश को धार्मिक आधार पर बांटती रही है। यूसीसी कानून के समक्ष समानता को बनाए रखने के बारे में है और यह चौंकाने वाला है कि कांग्रेस लोकतंत्र को मजबूत करने वाले कदम का विरोध करती है। कर्रा के इस दावे का खंडन करते हुए कि वक्फ विधेयक नफरत फैलाने के लिए बनाया गया है डॉ. चौधरी ने जोर देकर कहा वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024, वक्फ संपत्तियों में पारदर्शिता और जवाबदेही लाने के लिए एक बहुत जरूरी सुधार है जो दशकों से भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन से ग्रस्त हैं।

उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस इसलिए परेशान है क्योंकि अब उसका वक्फ संपत्तियों पर नियंत्रण नहीं है जिसका राजनीतिक लाभ के लिए शोषण किया जा रहा था। उन्होंने आगे कांग्रेस पर चुनावी लाभ के लिए अल्पसंख्यकों को गुमराह करने के लिए भय फैलाने की रणनीति का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा यह वही पार्टी है जिसने अनुच्छेद 370 को खत्म करने और राम मंदिर के फैसले का विरोध किया था यानि हर वह कदम जिससे देश को फायदा होता है कांग्रेस उसके विरोध में आ जाती है। अब वे अपने वोट बैंक की सुरक्षा के लिए वक्फ विधेयक और यूसीसी को लेकर अनावश्यक दहशत पैदा कर रहे हैं।

कर्रा के इस आरोप का जवाब देते हुए कि भाजपा नफरत फैला रही है डॉ. चौधरी ने कहा असली नफरत कांग्रेस के शासन के दौरान फैलाई गई थी जिसमें वोटों के लिए समुदायों को विभाजित करने वाली नीतियां अपनाई गई थीं। आगे केंद्रीय बजट की कर्रा की आलोचना पर डॉ. चौधरी ने टिप्पणी की कांग्रेस हताश है क्योंकि मोदी सरकार के तहत हर बजट में आर्थिक विकास, रोजगार और सामाजिक कल्याण को प्राथमिकता दी गई है। कांग्रेस के विपरीत, जिसने भारत की अर्थव्यवस्था को तहस-नहस कर दिया भाजपा ने लगातार जन-हितैषी नीतियां लागू की हैं जो समाज के सभी वर्गों का उत्थान करती हैं।

न्यूज़ एजेंसी/ राहुल शर्मा


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!