धमतरी के सेठिया ज्वेलर्स में आईटी का छापा, घंटों हुई जांच

धमतरी शहर स्थित सेठिया ज्वेलर्स शाप।

धमतरी, 4 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)।शहर के इतवारी बाजार के पास संचालित सेठिया ज्वेलर्स में चार फरवरी की सुबह इनकम टैक्स के अधिकारी-कर्मचारियों ने छापेमार कार्रवाई की। चार से पांच वाहनों में सवार होकर 10 से अधिक कर्मचारी दुकान में प्रवेश किया। वहीं पुलिस जवान भी साथ-साथ दुकान में प्रवेश किया। इसके बाद शटर का नीचे कराकर आईटी के अधिकारियों ने दुकान के अंदर घंटों जांच की कार्रवाई की। आईटी के छापेमार की खबर शहर में फैलते ही अन्य व्यवसायियों में भी हड़कंप मच गया। जांच में क्या मिला और अधिकारियों की टीम क्या ले गए, इसकी जानकारी फिलहाल स्पष्ट नहीं है।

मालूम हो कि धमतरी शहर में सोने-चांदी की 200 से अधिक दुकानें हैं। कई सराफा व्यवसायी इनकम टैक्स की आंख में धूल झोंकते हुए करों की चोरी करते हैं, जिससे शासन को राजस्व की हानि होती है। ऐसे कर चुराने वाले व्यवसायियों पर नकेल कसने के लिए आयकर विभाग की टीम समय-समय पर शहर में दबिश देने पहुंचती है । पूर्व के वर्षों में मकई चौक स्थित किरण ज्वेलर्स और कई अन्य दुकानों में इनकम टैक्स की टीम पहुंच चुकी है। आयकर की टीम पहुंचने से धमतरी शहर के सराफा व्ववसायियों में हड़कंप मच गया। कुछ दुकानदार तो दुकान बंद कर घर चले गए।

मालूम हो कि आयकर विभाग की टीम जब सराफा दुकानों में पहुंचती है तो घंटे तक जांच पड़ताल करती है, लेकिन जांच के के बाद उन्हें क्या मिला, क्या दस्तावेज सही थे, क्या जब सामान जब्त हुआ इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं दी जाती।

न्यूज़ एजेंसी/ रोशन सिन्हा


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!