औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं, उद्यमियों की भूमिका महत्वपूर्ण : केंद्रीय मंत्री  मेघवाल

औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं, उद्यमियों की भूमिका महत्वपूर्ण : केंद्रीय मंत्री  मेघवाल

बीकानेर, 10 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल का शपथ ग्रहण समारोह रवींद्र रंगमंच पर आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल थे।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के दौर में हमारा देश दुनिया की ग्यारहवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इसे पांचवे स्थान पर पहुंचाया गया है। उनका स्वप्न है कि 2027 तक भारत, जर्मनी और जापान को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने। इस प्रक्रिया में उद्यमियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने जीडीपी के विभिन्न घटकों के बारे में बताया और कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश की जीडीपी स्थिर रही है, बावजूद इसके कि देश को कई प्रतिकूलताओं का सामना करना पड़ा। उन्होंने यह भी कहा कि भारत की जीडीपी दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंचेगी तो विकास को और गति मिलेगी।

केंद्रीय मंत्री ने हवाई सेवा के विकास के लिए एयरपोर्ट की भूमि अधिग्रहण के बाद यहां भव्य ग्रीन टर्मिनल बिल्डिंग बनाए जाने की घोषणा की। इसके निर्माण के बाद बड़े शहरों से एयर कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि इंडिगो द्वारा कलकत्ता-गुवाहाटी रूट का सर्वे किया जा रहा है। मेघवाल ने बीकानेर को सिरेमिक हब बनाने की राज्य सरकार की घोषणा की और इस दिशा में शीघ्र कार्य किए जाने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने बीकानेर में गैस पाइपलाइन लाने के प्रयासों की भी जानकारी दी। उन्होंने बीकानेर में ड्राई पोर्ट के विकास के लिए राजसीको की सीएमडी आरुषि मलिक से दूरभाष पर बातचीत की और अधिकारियों को चिह्नित भूमि का अवलोकन करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि बीकानेर को जल्द ही 75 ई-बसें मिलेंगी, जिससे सिटी ट्रांसपोर्ट सेवाएं शुरू हो सकेंगी।

बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जुगल राठी ने मंडल के गौरवमयी इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि नवनिर्वाचित पदाधिकारी बीकानेर के औद्योगिक विकास के लिए समन्वित प्रयास करेंगे। उन्होंने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का आभार व्यक्त किया और दिल्ली के लिए नियमित फ्लाइट, कनेक्टिंग फ्लाइट, रेलवे ट्रांसपोर्टेशन, ड्राई पोर्ट, सिरेमिक जोन, गैस पाइपलाइन, पुरानी जेल भूमि के निस्तारण और पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा प्रारंभ करने की मांग की।

इस कार्यक्रम में सचिव संजय सांड ने स्वागत उद्बोधन दिया और विजय बाफना ने बीकानेर में निफ्टम की शाखा प्रारंभ करने की बात रखी। कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय मंत्री और अन्य अतिथियों द्वारा मां लक्ष्मी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके बाद मेघवाल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

—————

न्यूज़ एजेंसी/ राजीव


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!