दिव्यांग सशक्त होगा तो परिवार, समाज और देश होगा सशक्तः डॉ वीरेंद्र कुमार

तीन दिवसीय रहस मेला का उद्घाटन

सागर, 27 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि दिव्यांग सशक्त होगा तो परिवार, समाज और देश सशक्त होगा। केंद्र एवं राज्य सरकारें दिव्यांगजनों को आर्थिक रूप से सशक्त एवं समृद्ध बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही हैं। इसी कड़ी में दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने के लिए दिव्या कला मेला का आयोजन किया जा रहा है। दिव्य कला मेले के माध्यम से दिव्यांगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री डॉ कुमार गुरुवार को सागर जिले के गढ़ाकोटा में तीन दिवसीय रहस मेला का उद्घाटन कर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि रहस मेला प्राचीन संस्कृति एवं सांस्कृतिक धरोहर को सुरक्षित संरक्षित करने का माध्यम है। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव सहित अन्य जन प्रतिनिधि, दिव्यांगजन एवं बड़ी संख्या में जन समुदाय मौजूद थे।

डॉ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि पिछले दिनों तक 24 मेला लगाए जा चुके हैं जिसमें 1500 दिव्यांगों ने 19 करोड रुपये का व्यवसाय किया व समृद्ध बने। इसी प्रकार इन मेलों को पूरे देश में लगाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार हमारे स्वच्छता कर्मियों को काम के दौरान दुर्घटना होने पर मृत्यु होने को शून्य बनाने के लिए नमस्ते योजना प्रारंभ की गई है जिसके माध्यम से हमारे स्वच्छता कर्मियों को सभी उपकरण संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसी प्रकार अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों को विदेश में पीएचडी एवं उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए सरकार ने योजना तैयार की है जिसमें उनको आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

केन्द्रीय मंत्री डॉ कुमार ने कहा कि सागर में शीघ्र ही एक दिव्यांग पार्क स्थापित होगा जिसमें हमारे दिव्यांग भाई बहन उसका उपयोग कर सकेंगे। इस पार्क में सभी आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शून्य से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चे जो की सुन-बोल नहीं सकतें उनकी सर्जरी के लिए सरकार कार्य कर रही है और इस सर्जरी में लाखों रुपये का खर्च आता है अभी तक सरकार ने 6500 बच्चों का सफल ऑपरेशन करा दिया है। उन्होंने अपील की कि जिले में इस प्रकार के जो भी दिव्यांग बच्चे हैं उनको चिन्हित किया जाए और सूचीबद्ध कर सूचित करें।

डॉ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि गोपाल भार्गव एक योद्धा है जो कई वर्षों से लगातार आपका आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। पंडित गोपाल भार्गव का दिल रहली के लिए धड़कता है। उन्होंने कहा कि यह रहस मेला पीढ़ियों पुराना है और इसको आगे बढ़ने का कार्य विधायक गोपाल भार्गव के द्वारा किया जा रहा है। जिसमें एक छत के नीचे शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि सहित अन्य जनकल्याणकारी योजना के माध्यम से लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग जनों को प्रदान की जाने वाली मोट्रेट ट्राईसाइकिल को और अपडेट किया जाएगा जो की 80 दिव्यांगजन को प्रदान की जाएगी।

विधायक एवं पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि जनता से सीधा सरोकार रखने वाली हमेशा उन्नति कर नाम रोशन करते हैं। उन्होंने कहा कि रहस मेला में लोक हितकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के साथ-साथ मेला में आने वाली सभी व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सबके स्वास्थ्य को अच्छा रखना हम सब की जिम्मेदारी है इसलिए मेले में राय अस्पताल के संचालक डॉक्टर संतोष राय के द्वारा सभी प्रकार के स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है और निःशुल्क दवाओं का वितरण भी किया जा रहा है।

भार्गव ने कहा कि एक छत के नीचे सभी व्यवस्थाएं कर हितग्राहियों को लाभान्वित करने से मन को शांति मिलती है। इसी प्रकार दिव्यांगजनों की सेवा से बड़ा कोई कार्य नहीं है इसलिए आज दिव्यांग मेला में सभी दिव्यांगजनों का परीक्षण किया गया उनके लिए आवश्यकता अनुसार उपकरणों का वितरण भी केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार द्वारा किया गया हैं।

गोपाल भार्गव ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार लोक हितकारी योजनाओं के माध्यम से व्यक्तियों को लाभान्वित करने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि रहस मेला में 28 फरवरी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आगमन हो रहा जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं।

न्यूज़ एजेंसी/ मुकेश तोमर


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!