गश्त कर रही पुलिस की जीप में घुसी तेज रफ्तार एम्बुलेंस, फिर धू-धूंकर जली

पूरी एंबुलेंस आग की लपटों में घिर गई

भरतपुर, 1 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)। आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तिराहा के पास शुक्रवार देर रात करीब 2:30 बजे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। घने कोहरे और रात के अंधेरे में एक सेवा ट्रस्ट की क्रिटिकल केयर एंबुलेंस बेकाबू होकर गश्त कर रही अटलबंध थाना पुलिस की जीप से जा टकराई।

रात के समय अटलबंध थाना पुलिस की टीम शीशम तिराहा से गुजर रही थी, तभी सड़क किनारे एक युवक और युवती संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिए। गश्त टीम में शामिल थाना अधिकारी हेमेंद्र सिंह, हैड कांस्टेबल भूपेंद्र, कांस्टेबल लोकेन्द्र और चालक हैड कांस्टेबल भिक्कीराम ने तत्काल वाहन रोककर दोनों से पूछताछ शुरू की। इस दौरान युवक और युवती ने खुद को एमबीबीएस छात्र बताते हुए कहीं जाने की बात कही।

इसी बीच जयपुर की ओर से तेज गति से आ रही सेवा ट्रस्ट की क्रिटिकल केयर एंबुलेंस अचानक अनियंत्रित हो गई और पुलिस की जीप में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही पुलिस वाहन 100 मीटर तक आगे बढ़ गया, जिससे पुलिसकर्मी सकते में आ गए। मौके पर मौजूद युवक और युवती भी घने कोहरे का फायदा उठाकर वहां से गायब हो गए।

हादसे के बाद पुलिस टीम ने तुरंत एंबुलेंस चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

चालक ने बताया कि उसे झपकी लग गई थी, इस कारण हादसा हो गया। एंबुलेंस में सवार दो डॉक्टरों ने बताया कि वे एक मरीज को जयपुर अस्पताल में भर्ती कराकर आगरा लौट रहे थे।

घटना के बाद पुलिस ने एंबुलेंस को सड़क से हटाने के लिए क्रेन मंगवाई, लेकिन जैसे ही क्रेन ने एंबुलेंस को उठाने की प्रक्रिया शुरू की, अचानक इंजन ने आग पकड़ ली। कुछ ही सैकेंड में पूरी एंबुलेंस आग की लपटों में घिर गई। पुलिस ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इसके बाद तीन दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक एंबुलेंस पूरी तरह जल चुकी थी।

गनीमत रही कि इस भीषण हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। हादसे के बाद पुलिस जीप के चालक ने मथुरा गेट थाना पुलिस में मामला दर्ज कराया है।

—————

न्यूज़ एजेंसी/ रोहित


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!