तहसील दिवस में कब्जे-पैमाइश की आईं शिकायतें, कई का हुआ निस्तारण

शिकायतों को सुनते हुए जिलाधिकारी

हरिद्वार, 4 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हरिद्वार तहसील सभागर में मंगलवार काे तहसील दिवस 19 फरियादियों की समस्याएं दर्ज की गई। इनमें अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। तहसील दिवस में मुख्यतः शिकायतें पैमाइश, कब्जा तथा जल निकासी आदि से सम्बन्धित आई थीं।

अनिल गुप्ता निवासी शांतिपुरम कॉलोनी ने छोटी पुलिया की जर्जर हालत और अवैध कब्जा से मुक्त करने के संबंध में शिकायत पर जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त नगर निगम ओर ईई सिंचाई विभाग को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। गुलशन कक्कड़ ने सुभाष घाट पर तख्त पर कब्जे को लेकर शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी एसएचओ कोतवाली हरिद्वार को जांच करने के निर्देश दिए। जगपाल सिंह पुत्र छोटा निवासी हरदेवपुर सहदेवपुर ने पड़ोसियों द्वारा खेत की डोल पर अवैध कब्जा कर पेड़ लगाने के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी हरिद्वार को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देशित किया।

इसी तरह नौमान पुत्र इकबाल निवासी नीलखुदाना ज्वालापुर ने जानमाल की रक्षा को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। जिलाधिकारी ने सीओ ज्वालापुर को वाद की जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर करवाई करने निर्देश दिए। सोमराज पुत्र मणिराम निवासी ग्राम हजारा ग्रन्ट ने भूमि पैमाइश के लिए प्रार्थना पत्र के संबंध में तहसीलदार हरिद्वार को जांच करने के निर्देश दिए। सुरेंद्र पुत्र मेहरबान निवासी हाइवे ग्रीन ज्वालापुर ने श्रीराम एनक्लेव ग्राम ज्वालापुर में पड़ोसियों के जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार हरिद्वार को वाद जांचकर कार्यवाही के निर्देश दिए।

इसके अलावा ग्राम प्रधान शशिपाल सिंह ने ग्राम पंचायत पीलीपढ़ाव में विभागीय संपति की सुरक्षा और मीठीबेरी गांव से लालढांग गांव तक सड़क बनवाने के प्रार्थना पत्र दिया। लोकेश मेंहदीरत्ता निवासी चंद्राचार्य अपार्टमेंट कनखल ने ग्राम देवपुर मुरहकम तहसील ने पड़ोसियों के अवैध कब्जे, खालिद पुत्र इब्राहिम ग्राम मुस्तफाबाद ने ग्राम पंचायत मुसफाबाद में जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी के लिए मकान की जड़ में खुदाई करने संबंधी शिकायत की। राजरानी पत्नी स्व कृष्णलाल निवासी गणेशपुरा कनखल ने पुत्र व पुत्रवधु द्वारा मकान को कब्जा मुक्त कराने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को न्यायालय के आदेश की अनुपालन करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने तहसील दिवस के दौरान अधिकारियों से कहा कि सीएम पोर्टल पर शिकायतों को लेकर सजग रहने और उनका निस्ताकरण करें और जिन विभाग के पास एनओसी ज्यादा होगी, उन्हें ज्यादा दिक्कत होगी। तहसील दिवस पर अनुरोधकर्ता यहां अपनी शिकायत लेकर आते हैं, वे किसी न किसी आशा के तहत यहां पहुंचते हैं। इसलिये जो भी शिकायतकर्ता यहां पहुंचती हैं, उनका निस्तारण शीर्ष प्राथमिकता से अवश्य होना चाहिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जितनी भी शिकायतें तहसील दिवस में दर्ज हुई हैं, उनका निस्तारण बिना किसी विलम्ब के कराएं।

तहसील दिवस में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, मुख्य चिकित्साधिकारी आरके सिंह, एसडीएम अजयवीर सिंह, एसडीएम मानस मित्तल, डीपीओ अतुल प्रताप सिंह, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, मुख्य शिक्षाधिकारी के.के.गुप्ता, तहसीलदार प्रियंका रानी तथा जनपद स्तर के सभी अधिकारी मौजूद थे।

—————

न्यूज़ एजेंसी/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!