
हरिद्वार, 18 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)। नगर में साहित्यिक संस्थाओं के साथ-साथ व्यक्तिगत काव्य गोष्ठियों की धूम है। इसी क्रम में नगर की अग्रणी संस्था पारिजात साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष तथा लब्ध गीतकार एवं कवि सुभाष मलिक के शिवालिक नगर स्थित आवास पर एक सबरंग कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें पधारे अनेक साहित्यिक संस्थाओं से जुड़े आमंत्रित वरिष्ठ एवं युवा कवि-कवियत्रियों ने अपनी-अपनी विधाओं में काव्य रचनाएँ प्रस्तुत करते हुए खूब वाह वाही बटोरी।
स्वरों की देवी मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन तथा पुष्पार्पण के उपरान्त कवियित्री कंचन प्रभा गौतम की वाणी वंदना मेरे कंठ में जो भी स्वर है, वो तेरा ही है वरदान के बाद वरिष्ठ कवि गिरीश त्यागी की अध्यक्षता तथा परिक्रमा साहित्यिक मंच के संरक्षक मदन सिंह यादव के कुशल संचालन में अरुण कुमार पाठक ने आओ देखें मां गंगा क्या कहती है, गोमुख से गंगासागर क्यों बहती है के साथ पतितपावनी मां गंगा की व्यथा कथा को श्रोताओं के सम्मुख रखा। सुभाष मलिक ने मैं परंपरा का दास नहीं, रूढ़ी में मेरा विश्वास नहीं कह कर रूढ़ीवादी समाज पर तंज कसे। गिरीश त्यागी ने जीवन को जीना होता है, चाहें जितना भी दुख आये। डा. शिव शंकर जायसवाल ने इम्तिहान कोई भी अंतिम नहीं होता और शशिरंजन समदर्शी ने कुदरत का प्रभु संसार समझना दूभर है कह कर प्रेरक जीवन दर्शन प्रस्तुत किये।
रीढ़ पीठ को छोड़ चुकी है, कैसे बोझ उठाऊं के माध्यम से साधुराम पल्लव ने जन समस्याओं को उजागर किया। दीपशिखा की अध्यक्षा डा. मीरा भारद्वाज ने धरती कर रही है सिंगार, सखी कंत पधारे हैं, मदन सिंह यादव ने खुशियां छाई हैं दिग्दिगंत आया मनभावन बसंत तथा कुंअर पाल सिंह घवल ने उनकू बसंत जिनके तन पर बसंत सखीश् के साथ ऋतुराज का स्वागत किया।
कंचन प्रभा गौतम ने मेरे देश की मिट्टी चंदन है, नि-नित करती वंदन मैं तथा युवा जोश के कवि अरविन्द दुबे ने आओ देखें भारत माता से कितनों को प्यार हुआ है के साथ देश को नमन किया, तो राजकुमारी राजेश्वरी ने भी प्राण निछावर करने वाले याद हमें मुश्किल ही आते सुना कर देश के शहीदों को याद किया। डा. सुशील कुमार त्यागी अमित ने गीत खोजती है नजर सोचता है, जिगर तथा इमरान बदायूँनी ने गजल फूल जैसे खिल किसी दिन धूप जैसे उतर प्रस्तुत करके खूब तालियां बटोरी।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.