
-एंबियंस ग्रीन्स गोल्फ कोर्स गुरुग्राम में होगा भव्य विंटेज कार शो
-21 गन सैल्यूट कॉनकोर्स डी’एलीगेंस 2025 में दिखेंगी आलीशान विंटेज कारें
-महारानी बड़ौदा के लिए वर्ष 1948 में बनाई गई एक मात्र कार बेंटले मार्क-6 ड्रॉपहेड कूप होगी आकर्षण का केंद्र
गुरुग्राम, 5 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। दिल्ली से लेकर गुरुग्राम तक की सडक़ों पर एक बार फिर से विंटेज कारों की कारवां कार रैली के रूप में नजर आएगा। इस रैली में शामिल होने वाली हर विंटेज कार अपने अंदर एक इतिहास समेटे है। कारों का इतिहास जानने, कारों को निकट से देखने के लिए एक खास भव्य विरासत शो गुरुग्राम में होगा। आपको बता दें कि गुरुग्राम दुनिया की सबसे दुर्लभ, आकर्षक व क्लासिक कारों का हब बन गया है।
21 गन सैल्यूट हेरिटेज एंड कल्चरल ट्रस्ट के संस्थापक एवं ट्रस्टी मदन मोहन ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में इस आयोजन को लेकर कहा कि 21 गन सेल्यूट कॉनकोर्स डी’एलीगेंस अपने 11वें संस्करण की मेजबानी करते हुए विंटेज कारों का भव्य विरासत शो आयोजित कर रहा है। इसी के साथ एक बार फिर से गुरुग्राम अपनी पहचान भारत की विंटेज कार राजधानी के रूप में स्थापित करने जा रहा है। यह शो 21 से 23 फरवरी 2025 तक होगा। इसके लिए विंटेज कारों की रैली इंडिया गेट दिल्ली से शुरू होकर एंबियंस ग्रीन्स गोल्फ कोर्स गुरुग्राम तक पहुंचेगी। वहां पर विंटेज कारों को आम दर्शकों के लिए प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 21 गन सैल्यूट कॉनकोर्स डी’एलीगेंस को दुनिया के प्रतिष्ठित विंटेज मोटरिंग इवेंट्स में गिना जाता है। इसमें 125 दुर्लभ विंटेज और क्लासिक कारें और 50 विरासत मोटरसाइकिलें प्रदर्शित की जाएंगी, जिससे गुरुग्राम को ऐतिहासिक ऑटोमोबाइल कला का केंद्र बनाने में मदद मिलेगी। इस शो में सबसे खास आकर्षण का केंद्र रहेगी वर्ष 1948 में बनीं बेंटले मार्क-6 ड्रॉपहेड कूप कार। यह कार बड़ौदा की महारानी के लिए डिजायन की गई थी।
इसके अलाावा इस मॉडल की दूसरी कार नहीं बनाई गई।
मदन मोहन के मुताबिक इस भव्य प्रदर्शनी में 1939 की डेलाहे (फिगोनी एट फलाशी) जैसी अनमोल व ऐतिहासिक कारें देखने को मिलेंगी। ये कारें अपनी बेहतरीन कारीगरी और लक्जरी की प्रतीक हैं। इसके अलावा रोल्स-रॉयस, बेंटले, कैडिलैक, फोर्ड और एस्टन मार्टिन जैसी विश्व प्रसिद्ध गाडिय़ां भी इस शो का हिस्सा होंगी। खासतौर पर 1932 लैंसिन ऑस्टुरा पिनिनफरीना, 1936 एसी 16/70 स्पोट्र्स कूपे और 1948 बेंटले मार्क-6 ड्रॉपहेड कूपे जैसी तीन दुर्लभ विंटेज कारें पहली बार इस आयोजन में पेश की जाएंगी।
न्यूज़ एजेंसी/ ईश्वर
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.