गुरुग्राम: फर्रुखनगर तहसील बनी है भ्रष्टाचार का अड्डा: सुखबीर तंवर

फोटो नंबर-07: सुखबीर तंवर।

-आरोप, नियमों के विरुद्ध धड़ल्ले से कृषि भूमि की टुकड़ों में हो रही रजिस्ट्री

गुरुग्राम, 10 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। कांग्रेस के प्रदेश प्रवष्क्ता सुखबीर तंवर ने आरोप लगाया है कि फर्रुखनगर तहसील भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुकी है। कृषि भूमि पर अवैध प्लॉटिंग और कॉलोनियों पर अंकुश लगाने के लिये बनाये गये नियमों एवं प्रावधानों का उल्लंघन करके 50, 100, 200, 300,400 गज की रजिस्ट्री प्रति गज 400-500 रुपये की रिश्वत लेकर की जा रही है।

सुखबीर तंवर ने साेमवार काे पत्रकारों के समक्ष कहा कि सरकार के आदेशों और नियमों की सरेआम अवहेलना करते हुए कृषि योग्य भूमि को टुकड़ों में बांटकर अवैध कॉलोनियों का मकडज़ाल निरंतर और निर्बाध जारी है। अवैध कॉलोनियों की प्लॉटिंग में भूमाफिया दलालों से सांठ-गांठ और अधिकारियों के नाम पर प्लॉट धारकों से वसूली करके रातों-रात अमीर बनने का क्रम निरंतर जारी है। अवैध कॉलोनीयों में निर्माण जोरों पर है। बीते दिनों तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार के बढ़ते हुये जनआक्रोश के दृष्टिगत तहसील कार्यालय में मुख्यमंत्री फ्लाइंग स्क्वायड की रेड मात्र छलावा सिद्ध हुई है। उन्होंने कहा कि नवनियुक्त तहसीलदार निडर होकर अवैध कॉलोनियों में कृषि भूमि की रजिस्ट्री करके भ्रष्टाचार कर रही हैं। इस अवसर पर भीम सिंह सारवान, बिशम्बर थानेदार, महाबीर खेड़ा, पंकज सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

न्यूज़ एजेंसी/ ईश्वर


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!