विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यपाल का अभिभाषण, गिनाई सरकार की उपलब्धियां

उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र काे संबाेधित करते राज्यपाल गुरमीत सिंह।

-बोले, उत्तराखंड बनेगा देश का अग्रणी राज्य

देहरादून, 18 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। आज उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र की शुरूआत राज्यपाल के अभिभाषण के साथ ही हुई। अभिभाषण का कांग्रेस विधायकों ने विरोध करने के साथ ही बहिष्कार किया। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने विपक्ष के विधायकों के विरोध के बाद भी अभिभाषण जारी रखा।

अभिभाषण में राज्यपाल ने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की कड़ी में उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने की लक्ष्य की प्राप्ति के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में कई नए आयाम स्थापित किए गए है। राज्यपाल ने अभिभाषण में सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धियों गिनाई। उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता लागू करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य है, जहां मातृ शक्ति के अधिकारों को सुरक्षित किया गया है। राज्यपाल ने कहा कि सरकार ने तीन नये आपराधिक कानून एक जुलाई से 2024 से राज्य में लागू कर दिए है। उत्तराखंड में लोक और निजी संपत्ति क्षति वसूली अधिनियम 2024 लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि आपरेशन स्माइल अभियान के अंतर्गत गुमशुदा बच्चों को तलाशने और ऑप्रेशन मुक्ति अभियान के तहत भिक्षावृत्ति कर रहे बच्चों को विद्यालयों में प्रवेश कराया जा रहा है और राज्य में साइबर अपराध से निपटने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।

राज्यपाल ने राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का अवसर दिए जाने और राष्ट्रीय खेल सकुशल संपन्न कराने के लिए भारतीय ओलंपिक संघ का आभार व्यक्त किया। कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेल में उत्तराखंड ने 100 से अधिक पदक प्राप्त कर नया कीर्तिमान बनाया है। गत राष्ट्रीय खेलों में जहां उत्तराखंड 25वें स्थान पर था वहीं इस बार सात स्थानों में शामिल है। उन्होंने खिलाड़ी उन्नयन योजना और खेल उपकरणों के लिए दी जा रही राशि की भी चर्चा की। नियोजन विभाग की चर्चा करते हुए राज्यपाल ने कहा कि नियोजन के युक्ति संगतीकरण के लिए उपलब्ध संसाधनों में नीति आयोगकी तर्ज पर स्टेट इंस्टीट्यूट फॉर इंपावरिंग एंड ट्रांसफार्मिंग उत्तराखंड सेतु का गठन किया गया है।उन्होंने कहा कि सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन व प्रवासी सम्मेलन का आयोजन कर उपलब्धि हासिल की है।ण्

राज्यपाल ने कहा कि आयुष विभाग ने 2024 में विश्व आयुर्वेद कांग्रेस व अंतर्राष्ट्रीय एक्सपो का आयोजन स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास रहे हैं। उन्होंने कार्मिक एवं सतर्कता विभाग द्वारा उत्तराखंड राज्य आंदोलन के चिन्हित आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों को राजकीय सेवा में आरक्षण दिए जाने की चर्चा की। कहा कि समाज कल्याण विभाग दक्ष दिव्यांग कर्मचारियों को सम्मानित कर रहा है। राज्यपाल ने पर्यटन विभाग की ओर से टिहरी में पहली बार आयोजित टिहरी एक्रो फेस्टिवल की चर्चा की।

उन्होंने कहा कि इसमे 26 देशों के 54 विदेशी व 120 देशी पैरागलाइडिंग प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। कौशाल विकास एवं सेवायोजन द्वारा सहसपुर स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को स्किल हब बनाने की भी चर्चा की। उन्होंने परिवहन विभाग, नागरिक उड्डयन, लोक निर्माण, आपदा प्रबंधन, राजस्व विभाग समेत सभी विभागों की उपलब्धियां प्रस्तुत करते हुए कहा कि सरकार के विकास कार्यों का दूरगामी प्रभाव विकास पर पड़ेगा। राज्यपाल ने अपने एक घंटे के अभिभाषण में प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई।

न्यूज़ एजेंसी/ राम प्रताप मिश्र


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!