जंगलों को आग से बचाव को लेकर निकाली जनजागरूकता रैली

पोखरी में वनों को आग से बचाने के लिए जागरूकता रैली निकालते हुए।

गोपेश्वर, 04 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। पोखरी में केदारनाथ वन प्रभाग नागनाथ रेंज और अलकनंदा भूमि संरक्षण रेंज पोखरी ने संयुक्त रूप से मंगलवार को वनाग्नि सुरक्षा को लेकर जन जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान आमजन से जंगलों को आग से बचाने की अपील की गई।

वन कर्मियों और नागनाथ इन्टर कालेज के छात्र-छात्राओं के साथ पेट्रोल पंप से पोखरी गोल बाजार तक वनाग्नि सुरक्षा को लेकर जन जागरूकता रैली निकाली गई।

इस मौके पर नागनाथ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी ने कहा कि वन हम सबकी संपदा है। इसे आग से बचाव कर मानव जीवन को सुख समृद्धि बनाएं।

पोखरी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी बैंजी लाल शाह ने कहा कि वनों को आग से बचाव करना हम सब का कर्तव्य है। जंगल रहेंगे तो मानव जीवन भी रहेगा।

उन्होंने कहा कि जंगलों में आग लगने से पशु पक्षी के साथ मानव जीवन संकट में पड़ जाता है। इसलिए जंगलों को आग से बचाने का संकल्प लें।

इस अवसर पर पर वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी, वन क्षेत्राधिकारी पोखरी रेंज बैंजी लाल शाह, शिक्षक अनुपसिंह रावत, एसआई दलबीर सिंह आदि मौजूद थे।

न्यूज़ एजेंसी/ जगदीश पोखरियाल


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!