
हरिद्वार, 4 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)। फिल्मी अभिनेता और प्रसिद्ध महाभारत सीरियल में शकुनी मामा का किरदार निभाने वाले गूफी पेंटल के एक रिश्तेदार के चार फ्लैट पर हरिद्वार में कब्जा होने का मामला सामने आया है। कब्जे का आरोप कनखल के एक नामी संत और दो अन्य लोगों पर लगा है। इस मामले में कनखल थाने में रिटायर्ड विंग कमांडर मनमोहन सिंह पेंटल ने मुकदमा दर्ज कराया है।
गुजरात के बड़ोदरा निवासी 81 वर्षीय सेवानिवृत्त विंग कमांडर मनमोहन सिंह पेंटल ने कनखल थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनके पिता, सरदार करतार सिंह पेंटल, ने वर्ष 2000 में गायत्री लोक अपार्टमेंट में ये फ्लैट खरीदे थे। नवंबर 2003 में उनके पिता के निधन के बाद, उन्होंने दिसंबर 2003 में हरिद्वार आकर स्वयं फ्लैटों पर ताला लगाया था और चाबियां उनके पास ही हैं। बीमारी के कारण वे लंबे समय तक हरिद्वार नहीं आ सके। इस बीच कुछ लोगों ने मिलकर फ्लेटों पर कब्जा कर लिया। हाल ही में उन्हें पता चला कि एम.के. त्रिपाठी नामक व्यक्ति ने इन फ्लैटों पर कब्जा कर लिया है और दावा करता है कि उसने ये फ्लैट स्वामी शरद पुरी के शिष्य संतोष पुरी से खरीदे हैं।
मनमोहन सिंह का कहना है कि उनके पिता ने कभी भी ये फ्लैट शरद पुरी या संतोष पूरी को नहीं बेचे थे, न ही दान में दिए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि फर्जी दस्तावेज बनाकर इन फ्लैटों पर कब्जा किया गया है।
कनखल थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
न्यूज़ एजेंसी/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.