भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व: अटल बिहारी वाजपेयी के परिजनों को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान परिजन व भाजपाई

कानपुर, 01 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व: अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस को भाजपाई शताब्दी वर्ष के रूप में मना रहे हैं। शनिवार को कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने पूर्व प्रधानमंत्री की नातिन नंदिता मिश्रा, दामाद सुमित मिश्रा व अटल जी की भतीजी ज्योति बाजपेयी को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान कानपुर बुंदेलखंड अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी हम सभी के प्रेरणा स्रोत है। देश और पार्टी के लिए उन्होंने जो भी कार्य किये हैं। उन्हें कभी भुला नहीं सकते, चेहरे पर मुस्कान और कम बोलने की आदत उन्हें बाकियों से बिल्कुल अलग करती है। उनकी इन्हीं भूली-बिसरी यादों को एकत्रित करने के उद्देश्य से बीजेपी अटल जन्म शताब्दी वर्ष के रूप में मनाकर उन्हें अपने दिलों में जिंदा रखते हुए श्रद्धांजलि देने का काम कर रहे हैं। इसी क्रम में भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के भाई प्रेम बाजपेयी के पुत्र नवीन बाजपेयी की पुत्री नंदिता मिश्रा, व दामाद सुमित मिश्रा व अटल जी की भतीजी ज्योति बाजपेयी को अंगवस्त्र पहना कर माल्यार्पण करके स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष दीपू पांडेय ने कहा कि भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष अटल बिहारी बाजपेयी जी ने अपनी सौम्यता, सरलता से करोड़ों भारतीयों के दिलों पर राज किया। कार्यक्रम में अनिल दीक्षित, अवधेश सोनकर, आनंद मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा, राघवेंद्र मिश्रा, वास्ते त्रिपाठी, अभिमन्यु सक्सेना आदि उपस्थित थे।

न्यूज़ एजेंसी/ रोहित कश्यप


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!