
बाराबंकी 27 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने गुरुवार को विकास खंड सिद्धौर के प्राथमिक विद्यालय हाजीपुर का औचक निरीक्षण किया। बच्चों के नामांकन की स्थित पूछी तो प्रधानाध्यापक अभय सिंह ने बताया कि 1 से 5 तक सभी कक्षाओं में कुल 57 बच्चे नामकिंत है। जिस पर जिलाधिकारी ने आज की उपस्थिति पूछी तो बताया गया कि आज 19 बच्चे स्कूल आये हैं। उपस्थित कम रहने पर प्रिंसपल द्वारा गांवों में आलू खुदाई का कारण बताया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों की उपस्थिति बढाने के लिये अभिभावकों को जागरूक किया जाए। साथ ही पीटीएम की नियमित बैठक की जाए। बाउंड्री वॉल का टूटा कोना सही करवाने के साथ ही परिसर व शौचालय में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। पढ़ाई पर सन्तुष्टि जताते हुए उसमें और अधिक सुधार करने के निर्देश दिये।
बच्चों की कापियां देखी और सवाल पूछे, सही जवाब पर दी शाबासी
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने विकास खंड सिद्धौर के प्राथमिक विद्यालय हाजीपुर के औचक निरीक्षण के दौरान बच्चों की कापियां देखी और कराए जा रहे स्कूल कार्य से सम्बंधित सवाल भी बच्चों से पूछे। कक्षा 3 की छात्रा अर्चिता से इंग्लिश विषय का पाठ पढ़वाया जिसे अर्चिता ने अच्छे से पढ़ा जिसपर जिलाधिकारी ने अर्चिता को शाबासी दी। कक्षा 2 के छात्र नैतिक ने अंग्रेजी वर्णमाला सुनाई जिस पर जिलाधिकारी ने नैतिक की हौसला अफजाई की।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ पंकज कुमार चतुवेर्दी
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.