

पूर्वी चंपारण,10 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)।फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत मोतिहारी सदर अस्पताल के एमसीएच हॉस्पिटल में डीएम सौरभ जोरवाल ने फाइलेरिया रोधी सर्वजन दवा का सेवन कर आगामी 17 दिनों तक चलने वाले सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होने सभी स्वस्थ लोगों से दवा सेवन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी स्वस्थ व्यक्ति जो 2 वर्ष से ऊपर के हैं, उन्हें फाइलेरिया( हाथी पाँव ) से सुरक्षित रहने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही डीइसी एवं एल्बेंडाजोल की दवा का सेवन करना चाहिए।
मौके पर सिविल सर्जन डॉ रविभूषण श्रीवास्तव, डीएस विजय कुमार, डीभीडीसीओ डॉ शरत चंद्र शर्मा, डीईओ संजीव कुमार ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी, उन्होंने बताया की जिले के लगभग 60 लाख लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। डीभीडीसीओ डॉ शर्मा ने बताया कि पहले तीन दिन स्कूलों में बूथ लगाकर दवा खिलाई जाएगी, उसके बाद 14 दिन घर-घर जाकर आशा व स्वास्थ्य कर्मी अपने सामने दवा का सेवन कराएंगे।
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ शरत चन्द्र शर्मा ने कहा कि फाइलेरिया रोधी दवा सेवन करने के लिए प्रचार प्रसार कर जन समुदाय को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि किसी प्रकार की परेशानी होने पर घबराने की आवश्यकता नहीं है नजदीकी आशा, पीएचसी, से सम्पर्क करें। किसी किसी व्यक्ति को मरते परजीवी के कारण हल्का साइड इफेक्ट हो सकता है। लोगों की सुरक्षा हेतु जिला एवं प्रखंड स्तर पर रैपिड रेस्पोंस टीम का गठन भी किया गया है।
डीभीडीसीओ डॉ शर्मा ने बताया कि 02 से 5 वर्ष के बच्चों को 1 टैबलेट अल्बेंडाजोल और 1 टैबलेट डीईसी, 6 से 14 वर्ष के बच्चों को 1 टैबलेट अल्बेंडाजोल और 2 टैबलेट्स डीईसी और 15 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को 1 टैबलेट अल्बेंडाजोल और 3 टैबलेट्स डीईसी की दवा खिलाई जाएगी। दवा का सेवन खाली पेट नहीं करना है। यह दवा दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को नहीं खानी है। उन्होंने बताया कि दवा सेवन के उपरांत कुछ लोगों में उल्टी, सर दर्द, जी मिचलाना जैसी शिकायतें हो सकती हैं जो स्वतः समाप्त हो जाती हैं।
न्यूज़ एजेंसी/ आनंद कुमार
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.