
भागलपुर, 4 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)। भाकपा-माले के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड दीपंकर भट्टाचार्य 6 फरवरी को भागलपुर में रहेंगे। भागलपुर के स्थानीय लहेरी टोला स्थित एक विवाह भवन में दिन के करीब 11 बजे से आयोजित भागलपुर प्रमंडल स्तरीय बदलो बिहार समागम को बतौर मुख्य वक्ता सम्बोधित करेंगे। ये जानकारी देते हुए समागम तैयारी समिति के संयोजक और ऐक्टू के राज्य सचिव मुकेश मुक्त ने कहा कि सरकारें लगातार नागरिक अधिकारों पर हमले कर रही है। इसके खिलाफ लगातार विभिन्न तबकों का आंदोलन जारी है। भागलपुर सहित पूरे बिहार ने अनेक जन समूहों को न्याय के सवालों पर लगातार लड़ते देखा है। ये संघर्ष राज्य में बड़े बदलाव के संकेत हैं। जनमुद्दों – जनआंदोलनों के समागम में इसी पर सामूहिक चर्चा होगी।
उन्होंने बताया कि समागम में बैंक, बीमा, पोस्टल सहित विभिन्न विभागों के राज्य कर्मी, निर्माण सहित असंगठित मजदूर, आशा, जीविका, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, रसोइया आदि स्कीम वर्कर्स, विभिन्न विभागों के मानदेय-ठेका कर्मी, बिजली मजदूर, ओपीएस के लिए संघर्षरत कर्मचारी, घरेलू कामगार, सफाई कर्मी, स्वस्थ कर्मी, बहुजनों-दलितों-आदिवासियों के सवालों पर संघर्षरत संगठन आदि प्रमंडल में विभिन्न मुद्दों पर संघर्षरत तबकों की भागीदारी होगी और सभी संघर्ष की एकजुट आवाज को बुलंद करेंगे।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ बिजय शंकर
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.