
राजगढ़, 10 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र में दुष्कर्म पीड़ित 11 वर्षीय मूक-बधिर बालिका की मौत के बाद आमजन में आक्रोश है। सोमवार को पांच से छह गांव के लोगों ने तख्तियां लेकर सड़क पर प्रदर्शन किया साथ ही थाना का घेराव करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी और उन्हें फांसी देने की मांग की। मासूम के साथ हुई हैवानियत के विरोध में क्षेत्र के गादियास्कूल, चारपुरा, मानपुरा, कड़ियामित्र सहित पांच से छह गांव के लोग हाइवे पर एकत्रित हुए, जिसमें महिला, पुरुष और बच्चे भी शामिल रहे, जिन्होंने तख्तियां लेकर सड़क पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारी संजयनगर, स्टेडियम, चंपी मौहल्ला और छतरी चैराहा होते हुए थाना पहुंचे, जहां नारेबाजी करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी और उन्हें फांसी देने की मांग की। वहीं प्रदर्शनकारियों ने क्षेत्र में बढ़ते अपराधों के लिए अवैध शराब के कारोबार को जिम्मेदार बताया। उन्होंने इस पर पाबंदी लगाने की मांग की। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्दि ही कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
बता दें कि 1 फरवरी की रात को संजय नगर स्थित डेरा से 11 वर्षीय मूक-बधिर बालिका को अज्ञात व्यक्ति अगवा कर ले गया था,जिसके साथ जंगल में दुराचार किया गया। घटना के छह दिन बाद भोपाल अस्पताल में उपचार के दौरान पीड़ित बालिका की मौत हो गई।पुलिस अभी तक मासूम के साथ हैवानियत करने वालों को गिरफ्तार नही कर सकी।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ मनोज पाठक
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.