सीएम के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर दिल्ली यातायात पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

पुलिस का लोगो

नई दिल्ली, 19 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)। दिल्ली यातायात पुलिस ने रामलीला मैदान में गुरुवार को दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर यातायात परिवर्तन और प्रतिबंधों के संबंध में एक एडवाइजरी जारी की है। शपथ ग्रहण समारोह में कई वीवीआईपी-वीआईपी भी शामिल होंगे। बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की भी उम्मीद है। ऐसे में इस आयोजन के दौरान कुछ रास्तों पर ट्रैफिक रूट परिवर्तित किया जाएगा और यातायात प्रतिबंध लागू किये जायेंगे।

एडवाइजरी में कहा गया है कि सुभाष पार्क टी-प्वाइंट, राजघाट, दिल्ली गेट, आईटीओ, अजमेरी गेट, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, भवभूति मार्ग-डीडीयू मार्ग रेड लाइट और झंडेवालान के आसपास से यातायात का मार्ग परिवर्तन किया जाएगा। गुरुवार की सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक बहादुर शाह जफर मार्ग (आईटीओ से दिल्ली गेट), जेएलएन मार्ग (दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक), अरुणा आसफ अली रोड, मिंटो रोड से कमला मार्केट के गोल चक्कर से हमदर्द चौक, रणजीत सिंह फ्लाईओवर से तुर्कमान गेट और अजमेरी गेट से कमला मार्केट के गोल चक्कर और आसपास के इलाकों में यातायात संबंधी पाबंदियां लागू रहेंगी।

यातायात पुलिस ने लोगों से सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की अपील की है। एडवाइजरी के मुताबिक रामलीला मैदान आने वाले लोग अपने वाहनों को केवल निर्धारित पार्किंग क्षेत्रों में ही पार्क करें। यातायात को सुचारु रूप से चलाने के लिए गाड़ियों को सड़क किनारे खड़ा करने पर प्रतिबंध रहेगा। पुलिस ने अपील की है कि अगर कोई असामान्य या संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सलाह में कहा गया है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए पहाड़गंज की तरफ वाली सड़क का इस्तेमाल करें और अजमेरी गेट की तरफ जाने से बचें।

—————

न्यूज़ एजेंसी/ कुमार अश्वनी


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!