
धौलपुर, 31 जनवरी (न्यूज़ एजेंसी)। बीते दिनों हुई संचार क्रांति के जरिए जहां आम आदमी को कई सहूलियत मिली है। लेकिन इसके उलट इसी संचार तकनीकी की बदौलत फ्रॉड के मामले भी सामने आए हैं। जिले में भावी पीढ़ी, विशेषकर विद्यार्थियों को सायबर फ्रॉड से बचाने के लिए धौलपुर जिला पुलिस की ओर से ऑपरेशन सायबर शील्ड शुरू किया गया है। जिसके तहत स्कूली बच्चों को सायबर फ्रॉड से बचाव के तरीकों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा के निर्देशन में शुक्रवार को जिले भर में एक ही दिन में करीब सात हजार विधार्थियो को सायबर सुरक्षा के लिए किया गया जागरूक किया गया। आज जिले में सायबर थाना सहित सभी थानों की पुलिस टीमों द्वारा शिक्षण संस्थानों में पहुँच कर छात्र छात्राओं को सायबर क्राइम के प्रति जागरूक किया गया। सायबर ठगी से बचने के लिए कई बिंदुओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान पुलिस की टीमों ने विधार्थियो को बताया कि इंटरनेट के उपयोग की सही जानकारी होने पर साइबर अपराध से बचा जा सकता है। ऑनलाइन खातों के लिए मजबूत पासवर्ड बनाए, इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे व्हाट्सअप, ट्विटर(एक्स), फेसबुक व इंस्टाग्राम पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी सार्वजनिक न करें। क्योंकि कोई भी व्यक्ति आसानी से आपकी जानकारी का इस्तेमाल कर दुरूपयोग कर सकता है। फर्जी लॉटरी लगने का कॉल करने वालों को कभी अपनी बैंक की डिटेल शेयर न करें। डिजिटल अरेस्ट से बचाव के लिए बताया गया कि किसी भी अनजान कॉल, मैसेज पर प्रतिक्रिया न दें। टावर लगाने के नाम पर भी लोगों से ठगी की जाती है। इससे बचने हेतु किसी अज्ञात बैंक खाता में पैसा जमा न करें। छात्र, छात्राओं को विस्तारपूर्वक व्हाट्सअप, एक्स, फेसबुक व इंस्टाग्राम आदि को सुरक्षित रखने हेतु बताया गया। अन्त में सभी छात्र-छात्राओं व स्कूल के स्टाफ से अपेक्षा की कि वर्कशॉप में दी गई जानकारी को अपने परिवार, आस-पड़ोस में अधिक से अधिक लोगों को बतायें, जिससे की कोई भी व्यक्ति जानकारी के आभाव में सायबर अपराधियों का शिकार न हो।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ प्रदीप
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.