सहकारिता वर्ष-2025 में हर माह होगा सहकारिता संबंधी भव्य आयोजन : मंत्री सारंग

बैठक लेते हुए सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग

– अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के राज्य स्तरीय वार्षिक कैलेण्डर संबंधी हुई बैठक

भोपाल, 31 जनवरी (न्यूज़ एजेंसी) । सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने सहकारिता वर्ष-2025 में राज्य स्तर पर हर माह सहकारिता संबंधी एक भव्य आयोजन करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह और सहकारिता विभाग से जुड़े संबंधित विभागों के केन्द्रीय मंत्री के मुख्य आतिथ्य में हर माह कार्यक्रम होंगे। मंत्री सारंग शुक्रवार को मंत्रालय में सहकारिता वर्ष-2025 के लिये राज्य स्तर पर किये जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर अधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे थे।

देश के सहकारी आंदोलन से जुड़े प्रख्यात लोगों को भी जोड़ें

मंत्री सारंग ने कहा कि इन कार्यक्रमों में देशभर के सहकारी आंदोलन से प्रख्यात जुड़े लोगों को भी जोड़ा जाये। उन्होंने कहा कि इस दौरान अन्य राज्य के दलों को आमंत्रित कर मध्यप्रदेश में नवाचार और उत्कृष्ट कार्य वाली संस्थाओं का भ्रमण एवं प्रदर्शन करवाया जाये। इसके लिये जो स्टडी ग्रुप आयें, तो उनके साथ मध्यप्रदेश का एक दल उन्हें प्रदेश में किये गये नवाचार और उत्कृष्ट कार्य के बारे में बखूबी जानकारी दे।

ग्राम पंचायतों में भी सहकारिता से जुड़ी गतिविधियाँ हों संचालित

मंत्री सारंग ने कहा कि राज्य स्तर के साथ हर जिले और ग्राम पंचायतों में भी सहकारिता से जुड़ी गतिविधियां संचालित हों। हर जिले में ग्रुप बनाये जायें और ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जाये। साथ ही सहकार और सहकारिता के बारे में हायर एजुकेशन के विद्यार्थियों को जानकारी दी जाये। हर गाँव में सहकार सभा जैसे कार्यक्रम हों। इसमें सरपंच और जन-प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाये।

सहकारी बैंकों में उपलब्ध सुविधाओं के लिये हो जन-जागरूकता

मंत्री सारंग ने कहा कि सहकारी बैंकों में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जन-जागरण किया जाये। बैंक का बिजनेस बढ़ाने के लिये अभियान चलाया जाये। कृषक और आमजन सहकारी बैंक से जुड़ें, इस पर फोकस किया जाये। वार्षिक कैलेण्डर में सहकारी मंथन, सहकारी सम्मेलन, ग्राहक जागरूकता सम्मेलन, पौध-रोपण अभियान, टर्म-लोन वितरण, नवीन केसीसी स्वीकृति, अमानत संग्रहण, विचार संगोष्ठी, सर्वोत्तम कार्य करने वालों का सम्मान जैसी गतिविधियों का भी समावेश किया जाये।

बैठक में प्रबंध संचालक मार्कफेड आलोक कुमार सिंह, पंजीयक सहकारिता मनोज पुष्प, उप सचिव मनोज सिन्हा, प्रबंध संचालक सहकारी संघ ऋतुराज रंजन, प्रबंध संचालक आवास संघ रमाशंकर विश्वकर्मा, दुग्ध संघ के डॉ. दुरवार, संयुक्त पंजीयक अमरीश वैद्य, संयुक्त पंजीयक वनोपज संघ बी.पी. सिंह, ओएसडी अपेक्स बैंक कृति सक्सेना, सचिव मत्स्य महासंघ यतीश त्रिपाठी और उप सचिव हितेन्‍द्र सिंह वघेला सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

न्यूज़ एजेंसी/ उम्मेद सिंह रावत


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!