
सोनीपत, 2 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)। सोनीपत
में सैदपुर-जटौला रोड पर कंपनी कर्मचारी को एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिससे उसकी
मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पहुची खरखौदा पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और रविवार को
पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
दिल्ली
के तिलक नगर के रहने वाले ऋषभ रंजन ने पुलिस को बताया कि उसके बड़े भाई प्रियरंजन
(43) करीब साल से खरखौदा क्षेत्र स्थित अजीत इंडस्ट्री में काम कर रहे थे। वे शनिवार
को खरखौदा यूूूनिट में स्थित अपने कार्यालय से निकलकर अपनी कंपनी की दूसरी यूनिट में कुछ कार्य गया था।
अपनी कार को यूनिट दो के सामने पार्क की थी।
उसने
बताया कि दोपहर को एक ट्रैक्टर से उसके भाई प्रियरंजन को टक्कर मार दी है। सूचना के
बाद वे मौके पर पहुंचे तो प्रियरंजन को सरकारी अस्पताल सोनीपत ले जाया गया था।
भाई
प्रियरंजन की शव वहां रखी थी।
सैदपुर
पुलिस चौकी के एएसआई नीरज के अनुसार सोनीपत अस्पताल से उनको सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति
को मृतक हालत में लाया गया है। वहां गए तो उनका चचेरा भाई मोहित कुमार मिला। ऋषभ रंजन की शिकायत पर थाना खरखौदा में ट्रेक्टा चालक के
खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ नरेंद्र शर्मा परवाना
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.