हिसार : नशा समाज की गंभीर समस्या, इस पर अंकुश बेहद जरूरी : राजेंद्र अग्रवाल

साइकिल रैली निकालते अणुव्रत समिति के पदाधिकारी व सदस्य।

हिसार, 10 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। अणुव्रत समिति द्वारा अणुव्रत संकल्प यात्रा के तहत

नशा मुक्ति साइकिल रैली का आयोजन राइडिंग क्लब के सहयोग से किया गया। यह रैली अणुव्रत

अनुशास्ता आचार्यश्री महाश्रमण के सुशिष्या शासनश्री साध्वी यशोधरा, साध्वीश्री पशरमरति,

साध्वीश्री सरोज कुमारी, साध्वी श्री प्रेमलता, साध्वीश्री डॉ. शुभप्रभा के पावन आशीर्वाद

से निकाली गई। समिति के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में सोमवार को निकाली गई इस

रैली में लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया व प्रेरित किया। इस अवसर पर मुख्य

अतिथि के रूप में डॉ. अरुण अग्रवाल व निशांत मेहता उपस्थित रहे, जिन्होंने अणुव्रत संकल्प

साइकिल रैली का शुभारंभ किया।

साइकिल रैली का मार्गदर्शन डॉ. महेंद्र सिंह व डॉ. सतेंद्र

यादवद्वारा किया गया। साइकिल रैली द्वारा

40 कि.मी. नशा विरोधी पोस्टर-बैनर लेकर आम जन को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। अणुव्रत

गीत का गायन विनोद जैन ने किया। साइकिल रैली महाराजा अग्रसैन चौक स्थित इग्नाईट स्पोट्र्स

से शुरू होकर बगला रोड, बाईपास होते हुए वापिस महाराजा अग्रसैन चौक पहुंची। रैली में समिति अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि नशा नाश

का द्वार है वर्तमान समय में समाज में नशा एक गंभीर समस्या बनता जा रहा है जिस पर अंकुश

अत्यंत आवश्यक है। इसलिए सभी का दायित्व

है कि युवाओं में बढ़ती हुई नशे की लत को दूर करने के लिए अपना हर संभव योगदान दे।

अणुव्रत समिति इस दिशा में में गंभीरता से प्रयास व कार्य कर रही है जिसके सुखद परिणाम

सामने आ रहे हैं।

मुख्य अतिथि डॉ. अरुण अग्रवाल व निशांत मेहता ने विशेष तौर पर युवाओं से आह्वान

किया कि वे नशे से दूर रहकर रचनात्मक व सकारात्मक कार्यों में अपनी ऊर्जा को लगाएं

और समाज व देश के विकास में अपना भरपूर योगदान दें। उन्होंने नागरिकों को नशे से दूर

रहने के लिए प्रेरित किया। डॉ. अरुण अग्रवाल ने समिति का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे

आयोजन समाज में एक नई प्रेरणा का कार्य करते हैं। भविष्य में भी क्लब अपना योगदान देता

रहेगा। समिति अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने सभी अतिथियों को समिति का पटका व स्मृति

चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से समिति अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, दर्शन लाल शर्मा,

डॉ. सतेंद्र यादव, अनिल गुप्ता, इंद्रेश पांडे, जगदीश गर्ग, सुनील मित्तल, राजकुमार

सोनी, विनोद जैन तथा राइडिंग क्लब की ओर से डॉ. अरुण अग्रवाल, निशांत मेहता, आर.के.

चहल, सुभाष, डॉ. राजकुमार वर्मा, ललित कुमार, रमन, दिनेश यादव, नरेंद्र, रमेश आदि मौजूद

रहे।

न्यूज़ एजेंसी/ राजेश्वर


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!