मुख्यमंत्री ने शीतकालीन यात्रा पर आधारित गीत ‘देवभूमि आओ-उत्तराखंड आओ’ का पोस्टर का किया विमोचन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शीतकालीन यात्रा पर आधारित गीत ‘देवभूमि आओ-उत्तराखंड आओ’ का पोस्टर का विमोचन  करते।

शीतकालीन यात्रा राज्य की आर्थिकी को बढ़ावा देने में भी होगी मददगार: पुष्कर धामी

देहरादून, 04 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को अपने आवास स्थित कैम्प कार्यालय में शीतकालीन यात्रा पर आधारित गीत ‘देवभूमि आओ-उत्तराखंड आओ’ का पोस्टर का विमोचन करते हुए गीत को यू-ट्यूब पर लांच किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शीतकालीन यात्रा राज्य की आर्थिकी को बढ़ावा देने में भी मददगार होगी। उन्होंने कहा कि गीत अत्यन्त मधुर है और उत्तराखंड की नैसर्गिक सुंदरता, अध्यात्म व यहां के पवित्र धामों एवं मंदिरों से आम जनमानस को जोड़ते हुए उन्हें देवभूमि उत्तराखंड आने के लिए प्रेरित करेगा।

मुख्यमंत्री ने शीतकालीन यात्रा के प्रचार-प्रसार व उत्तराखंड की आध्यात्मिक और नैसर्गिक सुंदरता के परिप्रेक्ष्य में भी इस गीत के प्रयास को प्रासंगिक बताया। उन्हाेंने तीर्थाटन और शीतकालीन यात्रा के लिए श्रद्धालुओं व पर्यटकों से वर्ष भर उत्तराखंड आकर शीतकालीन प्रवासस्थलों में दर्शन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार की ओर से व्यापक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। इससे पूर्व चारधाम यात्रा ग्रीष्मकाल में ही संचालित होती थी, अब शीतकालीन प्रवास स्थलों पर भी दर्शन की व्यवस्था की गई है।

इस गीत को गीतकार व गायक भूपेन्द्र बसेड़ा की ओर से तैयार और नवोदित संगीतकार ललित गित्यार की ओर से संगीतबद्ध किया गया है। गीत के माध्यम से उत्तराखंड में प्रारम्भ की गई शीतकालीन यात्रा के विशेष महत्व का उल्लेख किया गया है। दर्शनार्थियों और पर्यटकों से देवभूमि उत्तराखंड आने और यहां के शीतकालीन प्रवासस्थलों के दर्शन करने का अनुरोध किया गया है। गीत में उत्तराखंड के अन्य तीर्थस्थलों- पंचकेदार, पंचबद्री, पंचप्रयाग आदि कैलाश, ओम पर्वत, जागेश्वर, बागेश्वर, पूर्णागिरी, ऋषिकेश व हरिद्वार जैसे धामों व तीर्थस्थलों का उल्लेख करते हुए उत्तराखंड की नैसर्गिक सुंदरता से भरपूर कौसानी, मुक्तेश्वर, बिनसर, नैनीताल, मसूरी, चकराता व औली आदि स्थलों में आकर कुछ समय बिताने की अपील की गई है।

गीत विमोचन के अवसर पर अपर सचिव पन्ना लाल शुक्ल, ब्रदीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के सचिव विजय थपलियाल आदि मौजूद थे।

न्यूज़ एजेंसी/ Vinod Pokhriyal


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!