
हमीरपुर, 05 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)। देश भर में सीटू के आवाहन पर केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट के विरोध में प्रदर्शन किया गया । इसी के तहत हमीरपुर जिला में सीटू जिला कमेटी हमीरपुर के द्वारा तहसील कार्यालय से लेकर गांधी चौक तक आक्रोश रैली निकाली। रैली के दौरान गांधी चौक में जनसभा को भी संबोधित किया गया। इस अवसर पर सीटू के राष्ट्रीय सचिव डॉ कश्मीर सिंह ठाकुर, सीटू के जिला सचिव जोगिंद्र सिंह सहित महिलाएं व अन्य लोग मौजूद रहे ।
सीटू जिला सचिव जोगिंदर ठाकुर ने कहा कि इस बजट में देश की अधिकांश जनता की खर्च करने की क्षमता की कमी की और कोई ध्यान नहीं दिया है जहां एक और देश की विशाल युवा आबादी बेरोजगार है तो वहीं दूसरी और मंहगाई की मार से निपटने के लिए कोई प्रयास इस बजट में नहीं किया गया है । बजट में कॉर्पोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए देश के प्राकृतिक एवं सार्वजनिक क्षेत्र को निजी हाथों में देने का प्रबंध इस बजट के माध्यम से किया गया है ।
सीटू के राष्ट्रीय सचिव डॉ कश्मीर सिंह ठाकुर ने कहा कि देश व प्रदेश में सरकार मजदूर विरोधी काम कर रही है जिसके खिलाफ जनता में रोष है और आज सीटू के बैनर तले पूरे देश में प्रदर्शन किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा पेश किए गए बजट में मनरेगा मजदूर कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले कर्मचारियों की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार निजीकरण को बढ़ावा देने का काम कर रही है जिसमें प्रमुख तौर पर बिजली बोर्ड शामिल है। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ बिजली बोर्ड को प्राइवेट करने का काम हो चुका है ऐसी ही स्थिति हिमाचल में भी बन रही है । उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश व केंद्र सरकार कर्मचारी की अनदेखी कर रही है।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ विशाल राणा
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.