चिट्टा तस्करी में गिरफ़्तार सरकारी अफसर मां व पत्नी के बैंक खातों का करता था इस्तेमाल

Crime

शिमला, 19 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश में नशे के कारोबार से जुड़े एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। शाह गैंग से जुड़े एक सरकारी अधिकारी और एक युवती को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस की जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पुलिस रिमांड पर लिए गए तहसील कल्याण अधिकारी मुकुल चौहान और मल्याणा निवासी अंकिता नेगी से गहन पूछताछ के दौरान पता चला कि यह दोनों एक अंतर्राज्यीय चिट्टा तस्करी नेटवर्क से जुड़े हुए थे और इसके लिए बैंक खातों का इस्तेमाल भी कर रहे थे।

हरियाणा के तस्कर से खरीदता था चिट्टा, पत्नी और मां के खातों का करता था इस्तेमाल

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी अधिकारी शाह गैंग के अलावा हरियाणा के एक तस्कर से चिट्टा खरीदता था। इस अवैध कारोबार के लिए वह अपनी पत्नी और मां के बैंक खातों का उपयोग करता था जिससे लेन-देन का कोई सीधा सुराग न मिले। पुलिस ने हरियाणा के इस तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है।

25 महिलाओं समेत 400 लोगों के तार इस नेटवर्क से जुड़े

पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क में करीब 400 लोग शामिल हो सकते हैं जो विभिन्न राज्यों से नशे की खेप लाकर हिमाचल में सप्लाई करते थे। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस गिरोह में 25 महिलाएं भी शामिल पाई गई हैं जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस ने अपनी जांच का दायरा और बढ़ा दिया है।

शाह गैंग के भंडाफोड़ के बाद हरियाणा के तस्कर के संपर्क में आया था अधिकारी

पुलिस के मुताबिक आरोपी अधिकारी की तैनाती जब जुब्बल में थी तभी उसकी शाह गैंग के लोगों से पहचान हुई थी। शाह गैंग के भंडाफोड़ के बाद उसने हरियाणा के तस्कर से संपर्क साध लिया और उससे चिट्टा खरीदने लगा। पुलिस को संदेह है कि इस नेटवर्क से जुड़े लोग हिमाचल में नशे के कारोबार को लंबे समय से संचालित कर रहे थे।

कोलकाता से पकड़ा गया था सरगना संदीप शाह

शिमला पुलिस ने कुछ समय पहले इस गिरोह के मुख्य सरगना संदीप शाह को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही इस पूरे नेटवर्क की परतें खुलने लगीं। पुलिस ने इस मामले में कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद मुकुल चौहान और अंकिता नेगी की गिरफ्तारी हुई।

एसपी शिमला बोले -किसी को नहीं बख्शेंगे, नेटवर्क की जड़ें उखाड़ दी गई हैं

शिमला के एसपी संजीव गांधी ने कहा कि शाह गैंग पिछले 4-5 वर्षों से हिमाचल में सक्रिय था, लेकिन अब पुलिस ने इस नेटवर्क की जड़ें उखाड़ दी हैं। इस मामले में अब तक तीन दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि 250 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ जारी है।

उन्होंने साफ किया कि इस नेटवर्क में शामिल कोई भी व्यक्ति कानून से बच नहीं सकेगा, चाहे वह छोटा तस्कर हो या बड़ा सिंडिकेट ऑपरेटर। पुलिस नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है और आगे भी ऐसे ऑपरेशन जारी रहेंगे।

—————

न्यूज़ एजेंसी/ उज्जवल शर्मा


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!