
पूर्वी चंपारण,04 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)।चिरैया के एक युवक की कोलकाता में ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक शिकारगंज थाना क्षेत्र के परेवा गांव, वार्ड नंबर पांच निवासी साहेब राय का 36 वर्षीय पुत्र दिनेश कुमार यादव है।
दिनेश कोलकाता में रहकर ठेले पर घूम घूम कर फल बेचता था। कुछ दिनों से उसकी तबियत खराब थी, जिसके कारण वह अपने घर लौट रहा था। इसी बीच मंगलवार को बर्द्धमान स्टेशन पर ट्रेन बदलने के लिए उतर रहा था। उतरने के क्रम में भीड़भाड़ अधिक होने के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन के नीचे आ गया। ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। रेल थाना की पुलिस ने उसके मोबाइल फोन से उसकी शिनाख्त की, जिसके बाद घटना की सूचना मृतक के परिजन को दी है।
ग्रामीणो के अनुसार मृतक को पांच पुत्री एवं छह माह का एक पुत्र है। वह अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। वर्द्धमान रेल थाना पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर एंबुलेंस से गांव भेज रही है।
न्यूज़ एजेंसी/ आनंद कुमार
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.