
रामगढ़, 1 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)। शांतिपूर्ण माहौल में सरस्वती पूजा संपन्न कराने को लेकर शनिवार को रामगढ़ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने कहा कि सरस्वती पूजा शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाएं। उन्होंने पूजा कमेटियों से हुड़दंगियों पर नजर रखने एवं तुरंत सूचना देने की बात कही।
साथ ही सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान डीजे नहीं बजाने और अश्लील गाने नहीं बजाए। उन्होंने कहा कि किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दे। अगर किसी भी प्रकार की अफवाह होती है तो तुरंत इसकी सूचना थाना या मुझे दे। उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान कही शराब बेचने की सूचना मिलती है तो उस पर लड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वही, बैठक में रामगढ़ थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने शांति समिति के सदस्यों से सहयोग करने की अपील की। बैठक में सब इंस्पेक्टर मंजेश कुमार सिंह, उपेंद्र कुमार, बीरबल हेंब्रम, सुरेश उरांव, सीआई शुभम कुमार, सोनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सरदार अनमोल सिंह, कमल बगड़िया, मुरारीलाल अग्रवाल, भास्कर दत्ता, विमल बुधिया, धनंजय कुमार पुटुस, देवेंद्र महतो, ग्यास खान, नमेंद्र चंचल, ऋषिकेश सिंह, राजेश कुमार यादव, रवि महतो आदि उपस्थित थे।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ अमितेश प्रकाश
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.