गुरुग्राम में वर्ल्ड वैटलैंड्स डे पर तालाबों की सफाई का अभियान शुरू

फोटो नंबर-02: गुरुग्राम के गांव बसई के तालाब से निकाली गई गंदगी व इनसेट में गंदगी निकालते स्वयंसेवक।

-बसई, बंधवाडी, वजीराबाद और नूरपुर झाड़सा के तालाबों की सफाई की

गुरुग्राम, 31 जनवरी (न्यूज़ एजेंसी)। शुक्रवार को वर्ल्ड वैटलैंड्स डे के अवसर पर शहर के बसई, बंधवाडी, वजीराबाद और नूरपुर झाड़सा के तालाबों की सफाई की गई। यह सफाई अभियान 30 दिनों तक चलेगा और इसका मुख्य उद्देश्य शहर के जल निकायों को पुनर्जीवित करना है।

नगर निगम गुरुग्राम, शहरी स्थानीय निकाय विभाग एवं नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग, अतिरिक्त नगर आयुक्त डॉ. बलप्रीत सिंह और संयुक्त आयुक्त-स्वच्छ भारत मिशन अखिलेश कुमार यादव के नेतृत्व में यह कार्य शुरू किया गया। वर्ल्ड वैटलैंड्स डे का इस साल का विषय हमारे सांझा भविष्य के लिए आद्र्रभूमियों का संरक्षण है। इस दिवस ने हमें याद दिलाया कि वेटलैंड्स (आद्र्रभूमियां) सिर्फ जैव विविधता के लिए ही महत्वपूर्ण नहीं हैं, बल्कि ये हमारे समुदायों, उद्योगों और सांस्कृतिक विरासत में भी अहम भूमिका निभाती हैं। वेटलैंड्स प्राकृतिक फिल्टर की तरह काम करते हैं जो प्रदूषकों को रोकते हैं और पानी की गुणवत्ता में सुधार करते हैं। वे तूफानों के दौरान बफर के रूप में कार्य करते हैं, समुद्र तटों की रक्षा करते हैं। कृषि को समर्थन देने के लिए पानी की आपूर्ति करते हैं।

इस अभियान में नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर कुलदीप हिंदुस्तानी और स्वाति सिंह, हरा जीवन संस्था के सदस्य, नगर निगम गुरुग्राम की स्वच्छता और बागवानी टीम ने मिलकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस पहल का नेतृत्व सामाजिक कार्यकर्ता राखी शर्मा ने किया। जिन्होंने इन अमूल्य प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करने और उन्हें संरक्षित करने की आवश्यकता को रेखांकित किया। अभियान के दौरान स्वयंसेवकों के समर्पित समूह ने तालाबों की सफाई में भाग लिया। इस महत्वपूर्ण कार्य को सफल बनाने में अपनी प्रतिबद्धता दिखाई। इस पहल से शहरवासियों में वैटलैंड्स के महत्व के प्रति जागरुकता बढ़ाने की उम्मीद जताई जा रही है।

न्यूज़ एजेंसी/ ईश्वर


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!