

-पूर्व विधायक ने किया अनेक विकास कार्यों का उद्घाटन
हिसार, 10 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी एवं पूर्व विधायक भव्य बिश्नोई ने कहा है कि आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से जारी है। हलके की जनता के हित में विकास कार्यों लगातार जारी रहेंगे। वे सोमवार को हलके के गांव बांडाहेड़ी, सुंडावास, खारिया व डोबी में कार्यकर्ताओं से बैठक कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने खालों व रास्तों के निर्माण कार्यों का उद्घाटन किया तथा चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा मौके पर अधिकारियों से बातचीत करके दूर करने का प्रयास किया। भव्य ने बताया कि प्रदेश सरकार ने आदमपुर हलके में खाल निर्माण के लिए 50 करोड़ मंजूर किए थे, जिनमें से काफी संख्या में राशि से किसानों के खाल बन गए हैं, काफी संख्या में खालों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जो खाल रह गए हैं, उनके लिए भी जल्द ही प्रदेश सरकार ग्रांट जारी करेगी। हर गांव में विकास कार्य प्रगति पर हैं और आने वाले समय में और ज्यादा तेजी से आदमपुर में विकास कार्य होंगे।
उन्होंने कहा कि आदमपुर हलका उनका परिवार है और हमेशा रहेगा। उनका एकमात्र ध्येय आदमपुर का चहुंमुखी विकास करवाना है और इसके लिए वे निरंतर प्रयासरत रहेंगे। मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार बेहतरीन कार्य कर रही है। आगामी निकाय चुनाव में भी भाजपा प्रत्याशी बेहतरीन जीत दर्ज करेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी नेता एवं कार्यकर्ता उनके साथ मौजूद थे।
न्यूज़ एजेंसी/ राजेश्वर
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.