राष्ट्रीय खेलों में शामिल मेहमान खिलाड़ी, कोच ने अवस्थापना सुविधाओं की तारीफ, संवारने पर जोर

38 वे राष्ट्रीय खेल लोगो।

-धामी बोले-अवस्थापना सुविधाओं के रखरखाव के लिए बेहतर इंतजाम किए जाएंगे

देहरादून, 09 फरवरी (हि. स.)। उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए विकसित अवस्थापना सुविधाओं की सराहना हो रही है। खिलाड़ी और उनके कोच खेलों के लिए तैयार किए गए बुनियादी ढांचे को बेहतरीन बता रहे हैं। साथ ही, वे इस आयोजन के बाद इन सुविधाओं के रखरखाव पर विशेष ध्यान देने की जरूरत भी जता रहे हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राष्ट्रीय खेलों के बाद भी अवस्थापना सुविधाओं के रखरखाव के लिए बेहतर इंतजाम किए जाएंगे, ताकि यह लाभ आने वाली पीढ़ियों को भी मिल सके।

राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में 28 जनवरी से शुरू हुआ है। इस महा आयोजन की तैयारी के लिए उत्तराखंड को बहुत कम समय मिला, फिर भी बेहतर व्यवस्थाएं बना ली गईं। कुल 35 खेलों के लिए देहरादून समेत हरिद्वार, हल्द्वानी, पिथौरागढ़, रूद्रपुर समेत कई स्थानों पर युद्धस्तर पर काम करते हुए सुविधाएं जुटाई गईं। बेहतरीन उपकरण मंगवाए गए। देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स काॅलेज परिसर का राष्ट्रीय खेलों की वजह से कायाकल्प हो गया है। देशभर से आए खिलाड़ी और उनके कोच अवस्थापना सुविधाओं से संतुष्ट हैं। खिलाड़ियों इस आयोजन के बाद रख-रखाव के लिए ठोस व्यवस्था की पैरवी भी कर रहे हैं।

शूटिंग कोच, पश्चिम बंगाल माया का कहना है कि मैं सियोल एशियाई गेम्स में भारत की शूटिंग टीम का हिस्सा रही हूं। देश-विदेश में कई जगह शूटिंग रेंज देखने का मेरा अनुभव है। मैं कह सकती हूं कि त्रिशूल शूटिंग रेंज बेहतरीन है। इसकी देख-रेख के लिए अच्छे इंतजाम हो जाएं, तो यहां बडे़ खेल आयोजन हो सकेंगे।

टेक्निकल ऑफिसर मणिपुर टीम आशीष शर्मा का कहना है कि उत्तराखंड ने बहुत अच्छे इंतजाम किए हैं। तकनीकी क्षेत्र से जुड़े होने के कारण मैं कह सकता हूं कि अवस्थापना सुविधाएं विश्वस्तर की तैयार की गई हैं। जिस तरह से गुवाहाटी में राष्ट्रीय खेल होने के बाद वहां पर रख-रखाव बढ़िया से किया गया, अब वैसा ही यहां भी होना चाहिए।

खिलाड़ी आर्चरी, झारखंड कुमालिका का कहना है कि राष्ट्रीय खेलों के लिए उत्तराखंड ने अच्छी व्यवस्थाएं की हैं। उत्तराखंड के खिलाड़ियों को अब आगे बढ़ने में काफी मदद मिलेगी।

कोच आर्चरी टीम, उत्तर प्रदेश प्रियांक त्यागी का कहना है कि मैैं एक खिलाड़ी भी रहा हूं और वर्तमान में कोच की जिम्मेदारी निभा रहा हूं। मेरा मानना है कि उत्तराखंड में खेल के लिए बहुत ही अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो गया है। इसका आने वाले दिनों में लाभ मिलेगा।

रखरखाव पर उत्तराखंड गंभीर, कवायद जारी:

राष्ट्रीय खेलों के बाद खेल अवस्थापना सुविधाओं के रखरखाव को लेकर उत्तराखंड गंभीर है। राष्ट्रीय खेल शुरू होने से पहले ही इस संबंध में कसरत शुरू कर दी गई थी। खेलों की व्यस्तता के बीच इस संबंध में लगातार कार्य किया जा रहा है। खेल विभाग अवस्थापना सुविधाओं के रखरखाव के लिए अकादमी का प्रस्ताव तैयार कर रहा है। खेल निदेशक प्रशांत आर्या के अनुसार-इस संबंध में रोजाना बैठक की जा रही है। प्रस्ताव तैयार कर जल्द ही शासन को भेजा जाएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देशभर से आए मेहमानों से अवस्थापना सुविधाओं को लेकर सराहना मिलने से उत्तराखंड उत्साहित है। हम चाहते हैं कि ना सिर्फ उत्तराखंड, बल्कि अन्य राज्यों की खेल प्रतिभाओं के विकास में भी हम मददगार साबित हों। अवस्थापना सुविधाओं के रखरखाव के लिए बेहतर इंतजाम किए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!