
चतरा, 2 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)। चतरा और लातेहार के सीमांत जंगल में रविवार को
एक व्यक्ति का अपहरण के बाद धारदार हथियार से वार कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है।
सूचना मिलते ही चतरा एसपी विकास पांडे दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर मौके पर मौजूद अधिकारियों को कई निर्देश दिए।मृतक की पहचान टंडवा थाना क्षेत्र के लेम्बुवा गांव निवासी विष्णु साव के रूप में की गई है। अहले सुबह मवेशी लेकर जंगल जा रहे विष्णु का चार-पांच नकाबपोश और हथियारबंद लोगों ने अपहरण कर लिया। अपहरण के बाद धारदार हथियार से हत्या कर दी। यह स्थल टंडवा थाना क्षेत्र के टंडवा-बालूमाथ बॉर्डर पर स्थित जंगल से सटा क्षेत्र है। सूचना मिलते ही टंडवा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल का शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।एसपी के निर्देश पर इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया जा रहा है। आसपास के लोगों ने बताया कि इस हत्याकांड में नक्सलियों का हाथ है। पुलिस मुखबिरी के आरोप में हत्या की गई है। एसपी विकास पांडे, चतरा एसडीपीओ संदीप सुमन और टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार भी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे हैं और जांच पड़ताल कर रहे हैं।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ जितेन्द्र तिवारी
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.