
मुरादाबाद, 27 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। ट्रेन के आगे कूदकर अरकाना (25) द्वारा जान देने के मामले में पुलिस ने मृतक के पिता रियाज खान की तहरीर पर पत्नी समेत चार आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मृतक की पत्नी के जीजा रिहान को गिरफ्तार कर लिया। सिविल लाइन सर्किल के क्षेत्राधिकारी कुलदीप गुप्ता ने बताया कि आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में बुधवार को केस दर्ज किया गया था, आज एक आरोपित रिहान को पकड़ लिया गया है और अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।
मूलरूप से रामपुर जनपद के बरेली गेट मोहल्ला निवासी रियाज खान परिवार के साथ मझोला थाना क्षेत्र के कांशीराम नगर में रहते हैं। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि तीन दिन पूर्व सोमवार की रात उनके बेटे अश्कान ने मझोला क्षेत्र में सिरकोई भूड़ के पास ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि अश्कान ने सात माह पहले कांशीराम नगर में ही रहने वाली मुस्कान से प्रेम विवाह किया था। कुछ दिन बाद ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि मुस्कान, उसकी मां शराबा उर्फ शब्बो, बहन अंजुम और उसके जीजा रिहान अश्कान के साथ मारपीट करते थे और उस पर 50 हजार रुपये देने का दबाव बना रहे थे। रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। इससे परेशान होकर अश्कान ने आत्महत्या कर ली।
न्यूज़ एजेंसी/ निमित कुमार जायसवाल
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.