मणिकर्णिका तीर्थ से बही स्वच्छता की बयार,’स्वच्छ तीर्थ अभियान’ की शुरूआत

मणिकर्णिका तीर्थ पर स्वच्छ तीर्थ अभियान की शुरूआत करते कार्यकर्ता

वाराणसी, 05 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। धर्म नगरी काशी में तीर्थ स्थलों की पवित्रता बढ़ाने के उद्देश्य से बुधवार को मणिकर्णिका तीर्थ पर स्वच्छता की अलख नमामि गंगे के सदस्यों ने जगाई। बासंतिक सर्द हवा के झोंके के बीच मणिकर्णिका घाट पर स्वच्छता अभियान में युवाओं ने श्रमदान किया।

इसके बाद घाट की गंदगी,फूलमाला,पॉलीथिन को एकत्रित करके नगर निगम के स्वच्छताकर्मियों को सौंपा गया। महाकुंभ में स्नान के पश्चात काशी पहुंच रहे श्रद्धालुओं के साथ कार्यकर्ताओं ने मां गंगा की आरती भी उतारी। शहर के मंदिरों और धार्मिक स्थलों की सफाई के लक्ष्य को साध कर गंगा तट की स्वच्छता का संकल्प श्रद्धालुओं को दिलाया गया। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने बताया कि स्वच्छ तीर्थ अभियान का उद्देश्य धार्मिक और आध्यात्मिक परिसरों तथा उनके आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ और कचरा मुक्त बनाए रखने के प्रति व्यवहार और दृष्टिकोण में सकारात्मक बदलाव लाना है।

न्यूज़ एजेंसी/ श्रीधर त्रिपाठी


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!