
– इससे पहले भी 640 दिन का लगातार धरना प्रदर्शन कर चुके हैं अभ्यर्थी
लखनऊ, 02 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)। 69 हजार शिक्षक भर्ती के अंतर्गत नियुक्ति की मांग कर रहे आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन रविवार को इको गार्डन में जारी रहा। अभ्यर्थी अपनी मांग पर अड़े हुए हैं।
आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने कहा कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण लागू करने में विसंगति के कारण हम अभ्यर्थी दर-दर की ठोकर खा रहे हैं जबकि हमें हाईकोर्ट की डबल बेंच ने न्याय देते हुए फैसला हमारे पक्ष में सुनाया है।
उन्होंने कहा कि सरकार की लापरवाही के कारण यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट में चला गया है। हम लोग यही मांग कर रहे हैं कि सरकार सुप्रीम कोर्ट में हमारा पक्ष मजबूती के साथ रखे और मामला जल्द निस्तारित कराये। मामले की अगली सुनवाई 11 फरवरी को होनी है।
हाई कोर्ट डबल बेंच का फैसला आने से पहले भी अभ्यर्थियों ने 640 दिन लगातार धरना प्रदर्शन, भूख हड़ताल और मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री समेत कई मंत्रियों के आवासों का घेराव भी किया था। अब एक बार फिर 25 जनवरी 2025 से इन अभ्यर्थियों का धरना इको गार्डन में जारी है।
अमरेंद्र पटेल ने कहा की राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गठित कमेटी की जांच रिपोर्ट और हाईकोर्ट का ऑर्डर, सभी उनके पक्ष में हैं। लेकिन फिर भी आरक्षित वर्ग के साथ अन्याय किया जा रहा और हमें हमारे पदों पर नियुक्ति नहीं दी जा रही है। 69 हजार शिक्षक भर्ती का आयोजन 2018 में किया गया था।
न्यूज़ एजेंसी/ दीपक
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.