
हरिद्वार, 18 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को रुड़की नगर निगम में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में विभिन्न समस्याओं से सम्बन्धित कुल 34 प्रकरण आये, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा अन्य प्रकरणों को समयानुसार निस्तारित करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये गए।
तहसील दिवस में मुख्यतः शिकायतें चकबंदी, भूमि पैमाइश, कब्जा, जल भराव से संबंधित थी। इसके अलावा अन्य लोगों ने बोर्ड परीक्षा के दौरान लाउडस्पीकर से ध्वनि प्रदूषण, दहेज उत्पीड़न तथा पुलिया व सड़कों के टूटने आदि की शिकायतें कीं। जिलाधिकारी ने मौके पर अधिकांश शिकायतों का निस्तारण करते हुए शेष को ससमय पूरा करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को जनहित में नियमानुसार कार्य करने तथा दोनों पक्षों को बुलाकर आपसी सहमति से समाधान कराने के निर्देश दिए। पुरानी शिकायतों का तीन से चार दिन में समाधान करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट रुड़की आशीष मिश्रा, नगर आयुक्त राकेश चंद तिवारी, एसपी देहात शेखर सुयाल, डिप्टी कलेक्टर प्रेमलाल, वैयक्तिक सहायक सुदेश कुमार सहित जनपद के अधिकारी मौजूद रहे।
——————
न्यूज़ एजेंसी/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.