मुरादाबाद, 13 अक्टूबर (न्यूज़ एजेंसी)। मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र में एक व्यक्ति के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है, जहां फ्लिपकार्ट से मोबाइल बुक करने के बाद एक ठग ने कस्टमर केयर अधिकारी बनकर एनीडेस्क एप डाउनलोड कराकर उसके खाते से साढ़े पांच लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित प्रमोद सैनी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच साइबर सेल को सौंप दी है।
ठगी का शिकार हुआ फाजलपुर निवासी प्रमोद सैनी
फाजलपुर निवासी प्रमोद सैनी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसने 9 मई को फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन मोबाइल बुक किया था, लेकिन मोबाइल तय समय पर नहीं मिला। इसके बाद 14 मई को प्रमोद ने गूगल से फ्लिपकार्ट के कस्टमर केयर नंबर सर्च कर कॉल की। कॉल रिसीव करने वाले ने खुद को कस्टमर केयर अधिकारी बताया और प्रमोद से कहा कि वह अपने फोन में एनीडेस्क एप डाउनलोड करे।
ठग ने खाते से उड़ाए साढ़े पांच लाख रुपये
एनीडेस्क एप डाउनलोड कराने के बाद ठग ने प्रमोद को भारतीय स्टेट बैंक का योनो लाइट एप खोलने को कहा। इसके बाद ठग ने प्रमोद को विश्वास दिलाया कि मोबाइल के लिए की गई पेमेंट उसके खाते में वापस आ गई है, इसलिए उसे फिर से पेमेंट करना होगा। प्रमोद ने अपना यूपीआई पिन डालकर पेमेंट किया, जिसके बाद ठग ने सात किस्तों में 2,99,985 रुपये केनरा बैंक के खाते में ट्रांसफर कर लिए। इसके अलावा, दो लाख रुपये इसी बैंक के एक अन्य खाते में भेजे गए। कुल मिलाकर प्रमोद के खाते से 5,49,985 रुपये ठग लिए गए।
पुलिस ने दर्ज किया केस, साइबर सेल कर रही जांच
थाना मझोला प्रभारी मोहित चौधरी ने बताया कि प्रमोद सैनी की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच साइबर सेल को सौंप दी गई है। ठगी में इस्तेमाल किए गए खातों और ट्रांजैक्शनों की जांच की जा रही है, ताकि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.