कानपुर, 07 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। दिव्यांगजनों को बाधारहित आवागमन के लिए सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की ओर से यस टू एक्सेस ऐप के नाम से मोबाइल एप्लीकेशन लांच की गई है। जिसके जरिये मोबाइल से फोटो खींचकर दिव्यांगजन यातायात संबंधी समस्याओं का बड़े ही आसानी से समाधान करवा सकेंगे। इस मोबाइल एप्लीकेशन के समर्थन में शुक्रवार को पीडी डीआरडीए पीएन दीक्षित ने रैली काे हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
कारगिल पार्क से मैट्रो स्टेशन मोतीझील तक निकाली गई, इस रैली में जनपद कानपुर नगर के लगभग दो सौ दिव्यांगजनों द्वारा मोटराइज्ड व्हीलचेयर, मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, ट्राईसाइकिल और विकलांग एसोसिएशन, विशेष विद्यालयों यथा अन्ध विद्यालय के दृष्टिबाधित दिव्यांग बच्चों, पहल विशेष विद्यालय के मानसिक मंदित बच्चों, दिव्यांग डेवलपमेन्ट सोसाइटी के मूकबधिर बच्चों आदि ने पदयात्रा में शामिल रहें। जिला ग्रमीण विकास अभिकरण विभाग के परियोजना निदेशक पीएन दीक्षित ने रैली को हरी झंडी दिखाई।
जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन उपनिदेशक राकेश कुमार ने बताया कि सरकार ने सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में बाधारहित सुगम आवागमन के लिए यस टू एक्सेस के नाम से मोबाइल एप्लीकेशन जारी की गई है। जिसके माध्यम से दिव्यांगजनों के लिये रैम्प, सुगम शौचालय, पार्किंग आदि का सर्वे कराकर समुचित व्यवस्था सरकार करेगी। किसी भी दिव्यांग व्यक्ति को किसी संस्थान में सुगम यातायात में दिक्कत हो, तो वह उस संस्थान की फोटो खींचकर इस ऐप में भेज सकता है। सरकार उस संस्थान को सुगम्य बनाने के लिये रैम, लिफ्ट पार्किंग आदि की व्यवस्था करायेगी।
न्यूज़ एजेंसी/ रोहित कश्यप
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.