काठमांडू, 24 अक्टूबर (न्यूज़ एजेंसी)। सितंबर के अंतिम सप्ताह में नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन से हुए भारी तबाही से उबरने के लिए विश्व बैंक ने नेपाल को 150 मिलियन डॉलर का आर्थिक सहयोग देने के एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। इससे नेपाल में प्राकृतिक आपदा से बर्बाद भौतिक संरचना के पुनर्निर्माण में खर्च किया जाएगा।
विश्व बैंक और अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष के वार्षिक अंतराष्ट्रीय बैठक में शामिल होने के लिए अमेरिका पहुंचे नेपाल के वित्त मंत्री विष्णु पौडेल की उपस्थिति में नेपाल के वित्त सचिव डॉ. राम प्रसाद घिमिरे और विश्व बैंक के दक्षिण एशिया कंट्री डायरेक्टर डेविड सीसलॉन ने बुधवार की शाम एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किये। वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि विश्व बैंक की ओर से नेपाल को सहूलियत ऋण के रूप में 150 मिलियन डॉलर की सहायता दी जाएगी। बयान के मुताबिक यह सहायता नेपाल के हाल ही में आए प्राकृतिक आपदा से तबाह हुए भौतिक संरचना के पुनर्निर्माण के साथ ही प्रभावित लोगों के पुनर्वास में खर्च किया जाएगा।
विश्व बैंक, अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष और एशियाई विकास बैंक के अधिकारियों से मुलाकात के दौरान नेपाल के वित्त मंत्री पौडेल ने देश की शिक्षा, रोजगार, यातायात, ऊर्जा सहित भौतिक संरचना एवं सामाजिक क्षेत्र के विकास के लिए दिए जा रहे सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए आने वाले दिनों में इस सहयोग की निरंतरता के लिए आग्रह भी किया।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ पंकज दास
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.