जींद पांच नवंबर को स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एक ही दिन चलाएंगे जागरूकता अभियान

कक्षा में मौजूद बच्चे।

जींद, 30 अक्टूबर (न्यूज़ एजेंसी)। मलेरिया डिप्टी सीएमओ डा. रमेश पांचाल ने बुधवार को बताया कि डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया के मामलों को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जींद में एक पहल शुरू की है। इस पहल के तहत स्वास्थ्य विभाग के 208 कर्मचारी एक ही दिन डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी मच्छरजनित बीमारियों के प्रति 208 सरकारी स्कूलों मे जागरूकता अभियान चलाएंगे। यह पहल स्वास्थ्य विभाग द्वारा समाज में मच्छरजनित रोगों की रोकथाम के लिए की जा रही है।

यह अभियान पांच नवंबर को होगा। सभी कर्मचारी विभिन्न सरकारी स्कूलों में पहुंच कर बच्चों और शिक्षकों को मच्छरजनित बीमारियों के कारणों, लक्षणों और उनसे बचाव के उपायों के बारे में जागरूक करेंगे। टीम विशेष रूप से मच्छरों के प्रजन्न स्थलों की पहचान करने और उन्हें साफ रखने के उपायों पर ध्यान केंद्रित करेगी। जिसमें कूलर, गमले, फ्रीज की ट्रे, छत पर पड़े पुराने टायर, मटके, डिब्बे, पानी की टंकी और पक्षियों के लिए रखे पानी के बर्तन शामिल हैं। इस दौरान बच्चों से इन प्रजनन स्थलों की जांच और सफाई के लिए फीडबैक भी लिया जाएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी स्थान साफ हैं।

इसके साथ ही कर्मचारियों को निर्देशित किया जाएगा कि वे रैली, क्विज और पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन करें। जिससे जागरूकता फैलाने में मदद मिलेगी। मलेरिया डिप्टी सीएमओ डा. रमेश पांचाल ने बताया कि यह अभियान जींद में मच्छरजनित रोगों के प्रति जागरूकता फैलाने का एक महत्वपूर्ण कदम है। यह पहल समाज के सभी वर्गों को मच्छरजनित रोगों से बचाव के लिए सजग करने का उद्देश्य रखती है। स्वास्थ्य मंत्री के आदेशानुसार फॉगिंग का कार्य ग्राम पंचायतों और शहरी निकायों को सौंपा गया है ताकि फॉगिंग का कार्य सुनिश्चित किया जा सके।

—————

न्यूज़ एजेंसी/ विजेंद्र मराठा


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!
Login – lady zara. Link. Consectetur adipisicing eleiit sed dsdeepo eiusmod tempount rem ipsum dolor.