![कार्यक्रम के दौरान सभा को संबोधित करते सपा नगर अध्यक्ष कार्यक्रम के दौरान सभा को संबोधित करते सपा नगर अध्यक्ष](https://hs.sangraha.net/NBImages/3000/2025//02//07/303f4ee1c5600a73d77d453bdd196674_2120062050.jpg)
कानपुर, 7 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)। मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पांच सौ से अधिक धांधली की शिकायतें मिली। मतदाताओं द्वारा चुनाव आयोग को अवगत कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं करी गई। बल्कि मौन रहकर तानाशाही की ओर बढ़ रहा है। जिसे सपा पीडीए मिशन ने गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए चुनाव आयोग के इस कृत्य की कटु शब्दों में निंदा करता है। यह बातें शुक्रवार को सपा नगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कही।
समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर पीडीए मिशन के ग्यारहवें दिन शास्त्री नगर सहित 11 वार्डों के मिशन परिवारों के द्वार पहुंचकर मिशन पीडीए के तहत कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कहा कि ईमानदारी और निष्पक्ष तरीके से वोटिंग करवाने की सारी जिम्मेदारी चुनाव आयोग की होती है। बावजूद इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा जानकारी देने के बाद भी किसी तरह की कोई कार्रवाई न करना पार्टी ही नहीं बल्कि प्रदेश की जनता के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है। चुनाव आयोग द्वारा मिल्कीपुर उपचुनाव में धांधली की हुई घटना पर हाईकोर्ट संज्ञान में लेकर कार्रवाई करे। आगे उन्होंने कहा कि पीडीए मिशन संविधान और लोकतंत्र की रक्षा व डॉ. अंबेडकर की नीतियों को लेकर जनपरिवारों के द्वार 27 फरवरी तक जाएगी और आकंलन रिपोर्ट तैयार करेंगे।
पीडीए पंचायत मे प्रदेश सचिव केके शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू, महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर, अरविंद पाल राजू, अजय पांडेय, मनोज चौरसिया, विनय गुप्ता, उदय द्विवेदी, जस्वेन्द्र निषाद, पंकज फौजी, शंटू पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।
न्यूज़ एजेंसी/ रोहित कश्यप
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.