विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली सरकार पर भाजपा विधायकों के क्षेत्रों के साथ पक्षपात करने का आरोप लगाया

विजेंद्र गुप्ता(फाइल फोटो)

नई दिल्ली, 14 दिसंबर (न्यूज़ एजेंसी)। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा की आरोप पत्र समिति के संयोजक विजेंद्र गुप्ता ने आज दिल्ली की भाजपा विधायकों के निर्वाचन क्षेत्र वाली आठ विधानसभाओं को लेकर आम आदमी पार्टी (आआपा) की सरकार के खिलाफ आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार भाजपा विधायकों के विधानसभा क्षेत्रों में जानबूझकर विकास कार्यों में रोड़े अटकाती है और उनके साथ पक्षपात करती है। पिछले दस साल में सरकार इन क्षेत्रों के लिए पर्याप्त धनराशि मुहैया नहीं करवाई।

भाजपा ने शनिवार को आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ आठ भाजपा विधायकों की विधानसभा क्षेत्रों पर चार्जशीट जारी की। इन आठ चार्जशीट के साथ ही अब तक दिल्ली भाजपा कुल 33 विधानसभाओं की चार्जशीट जारी कर चुकी है। आज जिन विधानसभाओं की चार्ज शीट जारी की गई है उनमें रोहिणी, विश्वास नगर, लक्ष्मी नगर, गांधीनगर, बदरपुर, करावल नगर, रोहतास नगर और घोंडा विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।

इस अवसर पर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की आआपा की सरकार भाजपा विधायकों के विधानसभा क्षेत्रों के साथ भेदभाव करती है। उनके क्षेत्र में विकास कार्यों को पूरा करने के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध नहीं करवाती है।

उन्होंने कहा कि आआपा सरकार ने उनके विधानसभा क्षेत्र रोहिणी के सेक्टर 18 में ढाई हजार बच्चों के लिए बनाए गए स्कूल को जबरदस्ती ‘स्कूल आफ एक्सीलेंस’ का नाम दे दिया और वर्तमान में इस स्कूल में केवल दो सौ बच्चे ही पढ़ रहे हैं, जिनमें रोहिणी या इसके आसपास के क्षेत्र का एक भी बच्चा नहीं है। इसी तरह ‘मुख्यमंत्री सड़क पुनर्निर्माण योजना’ के तहत हर साल एक हजार करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान होने के बावजूद क्षेत्र की सड़कों के लिए एक रुपया भी आवंटित नहीं किया गया। 2021 में रोहिणी विधानसभा के लिए दो हजार सीसीटीवी कैमरे खरीदे गए लेकिन केजरीवाल के निर्देश पर इनका इंस्टॉलेशन रोक दिया गया।

गुप्ता ने कहा कि न केवल रोहिणी बल्कि अन्य भाजपा विधायकों की विधानसभा क्षेत्रों के साथ भी सरकार ने यही रवैया अपनाया है और विकास कार्यों में रोड़े अटकाए हैं। करावल नगर, घोंडा और विश्वास नगर विधानसभा का उदाहरण देते उन्होंने कहा कि यहां पर एक भी सीसीटीवी नहीं लगाया गया। गंदे पानी की सप्लाई, बंद पड़े मोहल्ला क्लीनिक, मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण,डीटीसी बसों की अनुपलब्धता, सीवर कनेक्शन चालू न करने जैसे मुद्दे सरकार की निष्क्रियता के कारण क्षेत्र की जनता के लिए सिर दर्द बने हुए हैं।

इसके अलावा बदरपुर, रोहतास नगर और लक्ष्मी नगर जैसे भाजपा विधायकों के क्षेत्रों में भी सभी विकास कार्य रुके पड़े हैं। यहां गरीबों के राशन कार्ड नहीं बनाए जा रहे हैं, गंदगी से निपटने के लिए कोई उपाय नहीं किया गया, फुटपाथ पर अतिक्रमण, टूटी सड़कें, नालों की सफाई न होना, बदहाल सार्वजनिक शौचालय, सड़कों का चौड़ीकरण, कचरा संग्रहण, साफ सफाई की व्यवस्था न होना, डिस्पेंसरी में दवाइयों की अनुपलब्धता जैसी समस्याएं दिल्ली सरकार के पक्षपातपूर्ण रवैये और असहयोग के कारण यहां के लोगों के समक्ष खड़ी हुई हैं।

—————

न्यूज़ एजेंसी/ माधवी त्रिपाठी


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!
Transforme suas refeições com receitas gourmet incríveis. กิจกรรม ap789 บาคาร่า พารวย~เงื่อนไข~คุณไม่อยากได้เราก็จะให้แทง. Omg виртуальная реальность Ссылка омг сайт официальный сайт.