पुलिस शहीद टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के छठे दिन दो मैच खेले गए, वर्मा क्लब साहनेवाल और हिल्स व्यू राजौरी रही विजेता

Verma Club Sahnewal and Hills View Rajouri were the winners

कठुआ 23 दिसंबर (न्यूज़ एजेंसी)। 13वें पुलिस शहीद स्मारक टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप 2024-25 के छठे दिन स्पोर्ट्स स्टेडियम कठुआ में दो मैच खेले गए। पहला मैच उत्तराखंड सीसी बनाम वर्मा क्लब साहनेवाल के बीच खेला गया जबकि दूसरा मैच हिल्स व्यू राजौरी बनाम लाइफ केयर लखनऊ टीम के बीच खेला गया।

टूर्नामेंट के छठे दिन सुबह का पहला मैच उत्तराखंड सीसी बनाम वर्मा साहनेवाल टीम के बीच खेला गया जिसमें उत्तराखंड सीसी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवर में मात्र 107 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम के मुख्य स्कोरर तुषार रहे जिन्होंने 26 गेंदों पर 4 चैकों की मदद से सर्वाधिक 33 रन बनाए तथा संयम अरोड़ा ने 14 गेंदों पर 3 चैकों की मदद से 16 रन बनाए। 107 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वर्मा क्लब साहनेवाल की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया जिसमें अंकित चैधरी ने 41 गेंदों पर 6 चैकों की मदद से 40 रन बनाए। इस तरह वर्मा क्लब साहनेवाल की टीम ने यह मैच 3 विकेट से जीत लिया तथा उत्तराखंड सीसी टीम की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज देव रहे जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 9 रन देकर 5 महत्वपूर्ण विकेट लिए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

दूसरा मैच हिल व्यू राजौरी बनाम लाइफ केयर लखनऊ टीम के बीच खेला गया जिसमें लाइफ केयर लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 20 ओवर में 08 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। टीम के मुख्य स्कोरर अमन रहे जिन्होंने 42 गेंदों में 06 चैकों और 03 छक्कों की मदद से 64 रन बनाए तथा शोभित ने 46 गेंदों में 03 छक्के और 03 चैकों की मदद से 59 रन बनाए। 149 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हिल्स व्यू की टीम ने 19 ओवर में 02 विकेट के नुकसान पर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया जिसमें पुनीत ने 61 गेंदों में 10 चैकों और 03 छक्कों की मदद से 84 रन तथा रिशांत कोहली ने 47 गेंदों में 08 चैकों की मदद से 62 रन बनाए। इस प्रकार हिल्स व्यू राजौरी की टीम ने लाइफ केयर लखनऊ की टीम को 08 विकेट से हरा दिया और यह मैच जीत लिया जिसमें सर्वाधिक स्कोरर पुनीत रहे जिन्होंने काफी विजयी पारी खेली उन्होंने 61 गेंदों पर 10 चैकों और 3 छक्कों की मदद से 84 रन बनाए और उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

—————

न्यूज़ एजेंसी/ सचिन खजूरिया


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!