मुंबई, 21 अक्टूबर (न्यूज़ एजेंसी)। वंचित बहुजन आघाड़ी ने सोमवार को आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपने 16 उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की है। वंचित बहुजन आघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार के खिलाफ भी उन्होंने उम्मीदवार उतारा है, जिससे बारामती विधानसभा क्षेत्र में मुकाबला रोचक होगा।
प्रकाश अंबेडकर ने पत्रकारों को बताया कि बहुजन विकास आघाड़ी की ओर से मंगलदास निकालजे को उम्मीदवार बनाया गया है, निकालजे साफ सुथरी छवि के हैं। अंबेडकर ने कहा कि उनके सभी उम्मीदवारों को सूबे की जनता का समर्थन मिल रहा है। वंचित बहुजन आघाड़ी इससे पहले महाविकास आघाड़ी के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहती थी। लेकिन महाविकास आघाड़ी में तीनों सहयोगी दलों के बीच ही सीटों के बटवारे का पेंच फंसा हुआ है। इसी वजह से प्रकाश अंबेडकर ने महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया है।
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होंगे, जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
न्यूज़ एजेंसी/ राजबहादुर यादव
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.