
– ओडिशा के 60 श्रद्धालुओं का कुशलक्षेम जाना, अफसरों को सराहा
वाराणसी, 31 जनवरी (न्यूज़ एजेंसी)। वाराणसी के मानमंदिर घाट के सामने शुक्रवार को हुए नाव हादसे की जानकारी केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने स्थानीय अफसरों से बातचीत कर ली। ओडिशा के 60 श्रद्धालुओं से भरी नाव के टकराने की जानकारी पर चिन्तित केन्द्रीय मंत्री ने उत्तर प्रदेश शासन के साथ स्थानीय अफसरों से भी घटना की पूरी जानकारी ली। इसके बाद केन्द्रीय मंत्री ने वाराणसी परिक्षेत्र के कमिश्नर कौशलराज शर्मा की सहायता से ओडिशा के श्रद्धालुओं से भी बातचीत की। केन्द्रीय मंत्री ने एनडीआरएफ के साथ प्रदेश शासन के तत्परता की सराहना की। केन्द्रीय मंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि महाप्रभु जगन्नाथ के आशीर्वाद से सभी नौका सवार और श्रद्धालु सुरक्षित हैं, कुशल हैं। एनडीआरएफ, जल पुलिस और उतर प्रदेश शासन की तत्परता और संयुक्त कार्यवायी से एक बड़ा हादसा टल गया है और सभी नौका सवारों और श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
मानमंदिर घाट के ठीक सामने गंगा नदी में यात्रियों से भरी बड़ी नाव छोटी नाव से टकरा गई। हादसे में छोटी नाव असंतुलित होकर पलट गई। छोटी नाव में 6 लोग सवार रहे। नदी में चीख पुकार सुनकर आनन-फानन में जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन कर सभी को सुरक्षित निकाल लिया।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.