अम्बिकापुर, 24 अक्टूबर (न्यूज़ एजेंसी)। जिला रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र अम्बिकापुर के द्वारा 25 अक्टूबर को प्रातः 11.00 बजे से सायं 03.00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसमें निजी नियोजक या देवी एसोसिएट फर्स्ट फ्लोर नियर बाबरा मोटर्स रिंग रोड नमनाकला अम्बिकापुर सरगुजा (छ.ग.) के गणेश सिन्हा उपस्थित रहेंगे। जिसके अंतर्गत असिस्टेंट सेल्स मैनेजर के 20 पदों पर भर्ती न्यूनतम योग्यता 12वीं उत्तीर्ण वेतनमान 12 हजार, एडवाईजर के 30 पदों पर भर्ती न्यूनतम योग्यता 10वीं उत्तीर्ण वेतनमान-कमीशन पर आधारित एवं ऑफिस ब्वाय के 01 पद यूनतम योग्यता 10वीं उत्तीर्ण वेतनमान-6 हजार की भर्ती की जानी है। इस प्रकार कुल 51 पदों की भर्ती किया जाना है।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प पूर्णतः निःशुल्क है, नियुक्ति की शर्तों के लिए नियोजक स्वयं जिम्मेदार होंगे, कार्यालय की भूमिका इस पूरी प्रक्रिया में सिर्फ सुविधा प्रदाता के रूप में होगी। जिले के इच्छुक ऐसे समस्त आवेदक जो इन पदों हेतु योग्यता रखते हैं, वे अपने साथ शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साईज फोटो के साथ 25 अक्टूबर 2024 को प्रातः 11.00 बजे से सायं 03.00 बजे तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र गंगापुर में आयोजित प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.