छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में अन‍ियंत्र‍ित स्‍कॉर्प‍ियो तालाब में पलटी, आठ की मौत

तालाब में पलटी स्काॅर्पियाे

बलरामपुर, 03 नवंबर (न्यूज़ एजेंसी)। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के बुढा बगीचा मुख्य मार्ग पर राजपुर में शन‍िवार

देर रात एक तेज रफ़्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे तालाब (डबरी) में

पलट गई, जिससे स्काॅर्प‍ियो में सवार आठ लोगों की मौत हो गई। इनमें से सात लाेगाें की माैके पर ही माैत हाे गई थी जबकि चालक ने आज दमताेड़

दिया। मृतकाें में एक ही परिवार के तीन लाेग शामिल हैं। पुलिस ने इसकी पुष्टि की है।

हादसे की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुल‍िस के अनुसार स्कार्पियो सवार लाेग कुसमी

क्षेत्र के लरिमा से सूरजपुर जाने के लिए निकले थे। तभी बीती रात करीब 8.30 बजे

बुढा बगीचा मुख्य मार्ग पर राजपुर में स्कार्पियो अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर

किनारे स्थित तालाब (डबरी) में पलट गई। बताया गया कि तालाब झाड़ियाें से घिरा हुआ था। उसमें लगभग 10 फीट पानी था। हादसे के बाद स्काॅर्पियाे के सभी दरवाजे लाॅक हाे गए, केवल चालक की तरफ का शीशा खुला था। इस कारण सबसे पहले उसे ग्रामीणाें की मदद से किसी तरह बाहर निकाला गया। इस हादसे में सात लोगों की माैके पर ही मौत हो गई थी जबकि घायल चालक को राजपुर अस्पताल भेजा गया, जहां से आज सुबह अंब‍िकापुर र‍ेफर कर द‍िया गया। स्काॅर्पियाे में चालक सहित कुल आठ लोग सवार थे।

इसके बाद जेसीबी की मदद से गाड़ी काे बाहर निकलवाया, तब तक स्कार्पियो में सवार सभी सात लाेगाें की सांसें थम चुकी थीं। पुल‍िस ने स्‍थानीय लोगों की मदद से सभी स्कार्पियो सवाराें काे राजपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्‍टरों ने सभी छह लोगों को मृत घोष‍ित कर द‍िया। वहीं 18 साल का युवक बालेश्वर लापता था, ज‍िसका शव रविवार अलसुबह तालाब (डबरी) से बाहर न‍िकाला गया, ज‍िससे मृतकों की संख्‍या सात हो गई है। चालक मुकेश दास को गंभीर अवस्‍था में आज रव‍िवार सुबह अंब‍िकापुर मेड‍िकल कॉलेज अस्‍पताल र‍ेफर क‍िया गया, जहां उसने भी दम तोड़ द‍िया। घटना की सूचना म‍िलने पर सामरी व‍िधायक उद्धेश्‍वरी पैकरा ने सीएचसी राजपुर पहुंच गई हैं।

मृतकों

में एक ही परिवार के तीन सदस्य शामिल हैं। मृतकों की शिनाख्त चंद्रावती (शिक्षिका), संजय मुंडा 35 (शिक्षिका के पति) और कृति (शिक्षिका की बेटी), उदयनाथ

पुत्र रामेश्वर, मंगल दास पुत्र घनश्याम मुंडा, भूपेंद्र पुत्र हरिलाल, बालेश्वर

प्रजापति(पड़ोसी) पुत्र झगरू और मुकेश दास (चालक) के रूप

में हुई है।

एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत-

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी ने बताया कि स्कॉर्पियो में एक शिक्षिका, उनके पति और उनकी बेटी ये तीन सूरजपुर जा रहे थे, बाकी चार उनके पड़ोसी थे। गांव के लोगों का कहना था कि शिक्षिका, उनके पति और बेटी को छोड़ बाकी लोग वापस लौट जाते। चालक बगल के गांव का था। स्‍कॉर्प‍ियो क्रमांक सीजी 15 डीपी 6255 अंब‍िकापुर आरटीओ में स‍ितंबर 2019 में रज‍िस्‍टर्ड हुई थी। पुल‍िस तकनीकी खराबी की जांच कर रही है क‍ि कहीं गाड़ी में कोई खामी नहीं थी।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!
Briefly unavailable for scheduled maintenance. 7750 east nicholesds street waxhaw, st. Login – lady zara.