
ऊना, 31 जनवरी (न्यूज़ एजेंसी)। उपायुक्त जतिन लाल ने शुक्रवार को ऊना के प्रेम आश्रम का दौरा किया और वहां विशेष बच्चों को साइकिलें भेंट कीं। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त एवं नगर निगम ऊना के आयुक्त महेंद्र पाल गुर्जर भी उपस्थित रहे। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन विशेष बच्चों के उत्थान और प्रोत्साहन के लिए प्रतिबद्ध है। सामर्थ्य कार्यक्रम के तहत इन बच्चों को अभी चार साइकिलें प्रदान की गई हैं, और उनकी जरूरतों को देखते हुए आगे भी साइकिलों एवं स्केट्स की व्यवस्था की जाएगी। इसके अतिरिक्त, खेल सामग्री और अन्य आवश्यक संसाधन भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि ये प्रतिभाशाली बच्चे किसी से पीछे न रहें। उन्हें अपना हुनर दिखाने के उपयुक्त अवसर मिलें। स्पेशल ओलंपिक्स के लिए भी बच्चों को और प्रोत्साहन देकर तैयारी कराने और आत्मनिर्भर बनाने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। सामर्थ्य कार्यक्रम के तहत सीएसआर और रेडक्रॉस की मदद से उन्हें हर आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी। साथ ही, नगर निगम के माध्यम से प्रेम आश्रम की सुविधाओं को और बेहतर बनाया जाएगा।
इस अवसर पर प्रेम आश्रम की प्रिंसिपल सिस्टर संजना ने जिला प्रशासन का आभार जताया।
साइकिलें पाकर खिले बच्चों के चेहरे
वहीं, साइकिलें मिलने पर बच्चों के चेहरे खुशी से चमक उठे। उन्होंने उत्साहपूर्वक प्रेम आश्रम परिसर में साइकिलिंग की और प्रशासन का धन्यवाद किया। उनकी प्रसन्नता देखकर वहां मौजूद सभी लोग अभिभूत थे।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ विकास कौंडल
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.